scorecardresearch
 

Singer KK Passes Away: 'हम रहे या ना रहे कल', सिंगर केके के ये गाने हमेशा उन्हें जिंदा रखेंगे

माचिस फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में से एक है. ये फिल्म तो हिट थी ही, लेकिन इस फिल्म का गाना 'छोड़ आये हम वो गलियां' भी जबरदस्त तरीके से हिट हुआ. आज के वक्त में लोग फिल्म का नाम भूल सकते हैं, लेकिन ये गाना नहीं. 

Advertisement
X
केके
केके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलविदा केके
  • 53 साल की उम्र में केके का निधन

Singer KK Passes Away: महज 53 साल की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) का दुनिया से जाना हर किसी को निशब्द कर गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण कुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गये थे. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वो अचानक गिर गये. केके के गिरते ही उन्हें बिना देरी किये हॉस्पिटल भी ले जाया गया. पर अफसोस वहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.

कम उम्र में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर की मौत हर किसी के लिये बड़ा झटका है. केके ने अपनी सिंगिंग करियर में बहुत ऐसे पॉपुलर गाने गाये हैं, जिनकी वजह से लोग उन्हें चाहकर भी कभी भूल नहीं पायेंगे. केके के कभी ना भूला देने वाले गानों को फिर से याद करके हम उन्हें एक छोटी सी श्रद्धाजंलि देते हैं. 

1. 'पल'
केके 90s के वो सिंगर हैं, जिन्होंने 'प्यार के पल' गाना निकाल कर हर युवा के दिल में खास जगह बना ली थी. 1999 में आए सिंगर के पहले एल्बम 'पल' को म्यूजिक लवर्स के साथ-साथ म्यूजिक एक्सपर्ट ने भी काफी सराहा था. 

2. 'यारों'
प्यार के पल के बाद केके का 'यारों' सॉन्ग भी काफी हिट रहा था. दशकों पहले गाया केके का ये गाना आज भी दोस्ती की मिसाल देने के लिये गुनगुनाया जाता है.

Advertisement

3. 'लबों को'
2007 में आई भूल भुलैया फिल्म के इस रोमांटिक सॉन्ग को भी केके ने ही अपनी आवाज दी थी. इस गाने को उन्हें इतनी खूबसूरती से गाया कि इस सॉन्ग को आप कभी भी सुनो बोर नहीं हो सकते. 

4. 'छोड़ आये हम वो गलियां'
माचिस फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में से एक है. ये फिल्म तो हिट थी ही, लेकिन इस फिल्म का गाना 'छोड़ आये हम वो गलियां' भी जबरदस्त तरीके से हिट हुआ. आज के वक्त में लोग फिल्म का नाम भूल सकते हैं, लेकिन ये गाना नहीं. 

5. 'तड़प तड़प के' 
कितने ही दौर आयेंगे, जायेंगे, लेकिन दिल टूटने पर आज भी सबको केके का 'लुट गये' गाना ही याद आता है. शायद ही कोई होगा, जिसने प्यार में दिल दुखने पर ये गाना ना सुना हो और जब-जब ये गाना बजा है. हर किसी की आंखों में आंसू जरूर आये हैं. 

6. 'सच कह रहा है दीवाना' 
एक वक्त था जब हर किसी ने रहना है तेरे दिल में के 'सच कह रहा दीवाना' गाने की कॉलर ट्यून लगवाई थी. इस बात को जमाना बीत गया है, लेकिन आज भी ये गाना कभी पुराना सा नहीं लगता है. 

7. 'बीते लम्हे'
इमरान हाश्मी की फिल्म द ट्रेन का पॉपुलर सॉन्ग आज भी पॉपुलर है, इसकी सबसे बड़ी वजह केके की आवाज है. केके ने अपनी सिंगिंग करियर में जितने भी गाने गाये हैं. आवाज का जादू बिखरने में कामयाब हुए हैं. 

Advertisement

8. 'मेरा पहला पहला प्यार' 
क्या कोई है जिसने ये गाना नहीं सुना है या फिर सुन कर भूल गया है? जवाब हमेशा ना में ही मिलेगा. केके का गाया हुआ ये सॉन्ग एवरग्रीन है, जो हर पीढ़ी के युवाओं के प्यार के बखूबी बयां करता है. 

Sidhu Moosewala last rites: सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार: पिता ने उतारी पगड़ी, तस्वीर देख आ जाएंगे आंखों में आंसू

9. 'दिल इबादत'
इमरान हाशमी और सोहा अली खान स्टारर फिल्म तुम मिले सिनेमाघरों में नहीं चल पाई थी. पर फिल्म का सॉन्ग 'दिल इबादत' आज भी फेमस है. बारिश के मौसम में दिमाग में अगर सबसे पहला गाना कोई आता है, तो वो यही है. 

10. 'तू ही मेरी शब है सुबह है'
ये सॉन्ग गैंग्सटर फिल्म का है, जिसे केके ने अपनी आवाज में गाया था. तू ही मेरी शब है सुबह है बॉलीवुड के चंद सुकून देने वाले गानों में से एक है, जिसे केके से बेहतर कोई नहीं गा सकता था. 

सीएम योगी अपने मंत्रियो के साथ देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग

केके जैसे सिंगर दुनिया में एक बार जन्म लेते हैं और अपनी ऐसी छाप छोड़ते हैं कि उनके जैसा बनने की कोशिश कई करते हैं. पर शायद ही कामयाब हो पाते हैं. इन गानों के जरिये केके आज, कल और हमेशा हमारे में दिलों में जिंदा रहेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement