सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच-अवेटेड फिल्म 'योद्धा' का फर्स्ट पोस्टर फाइनली रिलीज हो गया है. वो भी इस खास अंदाज में कि जैसा हिंदी सिनेमा में पहले कभी किसी फिल्म का नहीं किया गया है. 'योद्धा' की चर्चा काफी समय से इंडस्ट्री की गलियारों में थी, लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी कहानी लैंड होती नहीं दिख रही थी. लेकिन अब धर्मा प्रोडक्शन ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से रिवील किया कि ये प्रोजेक्ट उनके लिए कितना अहम है.
एतिहासिक तरीके से 'योद्धा' का पोस्टर लॉन्च
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने पीआर गिमिक के लेवल को और भी ज्यादा हाई कर दिया है. ग्रैविटी को चुनौती देते हुए हजारों फीट ऊंचाई पर योद्धा का पोस्टर रिवील किया गया. इसके लिए मेकर्स ने बेहद यूनीक और खतरनाक तरीका अपनाया. इसका वीडियो खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर ने शेयर किया है. इस एरियल स्टंट वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक प्लेन के जरिए आसमान में जाते हैं. इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई देते हैं. इसके बाद 5 लोग प्लेन से कूदते हैं. इनमें से तीन लोग योद्धा का पोस्टर लहराने लगते हैं. जबकि दो स्टंट करते हुए इसका वीडियो बनाते हैं और कलरफुल धुएं वाली गैस छोड़ते हैं. साथ ही पोस्टर के चक्कर लगाते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा- एयरड्रॉपिंग,… इमोशंस से भरी जर्नी आपने इससे पहले कभी बड़ी स्क्रीन पर नहीं देखी होगी.
सिद्धार्थ ने किया एरियल स्टंट!
वहीं धर्मा प्रोडक्शन्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा गया- ये चिड़िया है? क्या ये प्लेन है? नहीं, ये हमारा अपना योद्धा है. ऊपर आसमान में उड़ते हुए, हम हमेशा की तरह उतरने के लिए तैयार हैं. इसी के साथ बताया गया कि 19 फरवरी को फिल्म का टीजर लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स ने साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी है. फिल्म 15 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. वीडियो को दुबई के प्राइम लोकेशन पाल्म जुमेराह के ऊपर शूट किया गया है. मैन मेड आइलैंड के नाम से मशहूर इस जगह में शाहरुख खान का बंगला जन्नत भी मौजूद है.
योद्धा का पोस्टर रिलीज करने का स्टाइल देख फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. कमेंट कर हर कोई उफ्फ, या कूल जैसे कॉम्प्लिमेंट देता दिख रहा है. फैंस फिल्म के रिलीज होने तक का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. बता दें. योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रश्मिका मंदाना, राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी हैं. देशभक्ति कहानी दिखाने का दावा करती इस फिल्म को सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने डायरेक्ट किया है.