
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी मौसी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की तारीफ की है. दरअसल, पद्मिनी कोल्हापुरी द कपलि शर्मा शो में पहुंचीं. पद्मिनी के साथ पूनम ढिल्लन भी थीं. इस शो में पद्मिनी ने गाना भी गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मौसी को गाना गाते देख श्रद्धा कपूर को काफी अच्छा लगा.
श्रद्धा कपूर ने की पद्मिनी कोल्हापुरी की तारीफ
श्रद्धा कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरी के गाना गाते हुए वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-My precious, beautiful पद्मिनी कोल्हापुरी. आपकी आवाज!
बता दें कि पद्मिनी ने द कपिल शर्मा शो में ''तुमसे मिलकर ना जाने क्यों" गाना गाया. कपिल शर्मा भी पद्मिनी के सात सुर मिलाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

इन फिल्मों में नजर आईं श्रद्धा
वर्क फ्रंट पर श्रद्धा वरुण धवन के साथ स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आईं थीं. इस फिल्म में वरुण और श्रद्धा की डांसिंग स्किल्स की काफी चर्चा हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. इसके अलावा श्रद्धा कुछ समय पहले फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं थी. इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया था. फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के अलावा रितेश देशमुख ने भी अहम किरदार निभाया था.