बिग बॉस 14 में अब तक किसी भी कंटेस्टेंट की पर्सनालिटी उभरकर सामने नहीं आई है. कभी किसी से दोस्ती तो कभी उसी से लड़ाई, रोज यही ड्रामा चल रहा है. इस बीच निक्की तंबोली और राहुल वैद्य के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आईं. जबकि दोनों के बीच पहले दिन से कोई खास बॉन्डिंग नहीं थी, बल्कि दोनों एक-दूसरे से बहस करते नजर आ चुके हैं.
सोमवार के एपिसोड में एविक्शन से पहले राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के कुछ मोमेंट्स कैमरा में कैप्चर हुए. दोनों किचन में थे जब उनके बीच स्वीट कन्वर्सेशन शुरू हुई. पहले राहुल सब्जी चुनते हुए कहते हैं कि कहते हैं कि इनमें आधी तो सड़ी हुई है, तो फिर सब खाएंगे क्या. इसपर निक्की कहती है कि फेंकने का काम कर, तुम ज्यादा दिमाग मत चलाओ इधर. ये कहते हुए निक्की, राहुल के करीब आ जाती हैं. इसपर राहुल मुस्कुराते हुए निक्की से कहते हैं कि ज्यादा चिपक मत मुझसे.
निक्की, राहुल को जवाब देते हुए कहती हैं कि वे किसी ने नहीं चिपक रही हैं. फिर राहुल कहते हैं कि तुम पहले तो दोस्त दोस्त कहती हो फिर....ध्यान रख इसका. दोनों की यह मस्ती, कहीं उनके बीच बढ़ती दोस्ती का हिंट दे रही है.
निक्की से पहले पवित्रा से थी राहुल की दोस्ती
वैसे निक्की से पहले राहुल की दोस्ती पवित्रा पुनिया संग भी दिखी थी. दोनों के बीच शुरू से ही नजदीकियां नजर आई थी, लेकिन काम को लेकर बाद में दोनों में गरमा गरमी हो गई. दोनों के बढ़ते इक्वेशन ने यूटर्न ले लिया. दिलचस्प बात ये है कि उस वक्त राहुल और पवित्रा की लड़ाई में निक्की तंबोली भी शामिल थीं. निक्की की भी पवित्रा के साथ बहसबाजी हो गई थी.