फिल्म 'स्त्री-2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिसके बाद से ही श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री की टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गईं. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद से ही श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्मों को काफी सोच समझकर चुन रही हैं. अब इस बीच उनसे जुड़ी खबर ये निकलकर आ रही है कि एक्ट्रेस ने एक बड़ी फिल्म से एग्जिट कर लिया है. बताया जा रहा है कि पूरा मामला फीस से जुड़ा हुआ है.
श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री-2 ने दुनियाभर में 800 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर सभी को चौंका दिया था. यहां तक की इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. स्त्री 2 की सफलता से खुश श्रद्धा तुम्बाड के डायरेक्टर और एकता कपूर की हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर के लिए काम करने वाली थीं. लेकिन अब उन्होंने इस फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया है.
फीस को लेकर नहीं जम पाई बात!
PeepingMoon की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और डायरेक्टर एकता कपूर के बीच फीस को लेकर बात नहीं बन पाई है. स्त्री-2 की अपार सफलता के बाद श्रद्धा 17 करोड़ रुपये की फीस मांग रही थीं. इसके अलावा वो फिल्म में प्रॉफिट शेयरिंग भी मांग रही थीं. बताया जा रहा है कि एकता को ये बहुत ज्यादा लगा, क्योंकि उनकी फिल्म के लिए ये बजट से बाहर जा रहा था. एकता कपूर का कहना है कि ये एक वुमेन सेंट्रिक फिल्म है. जिसकी वजह से श्रद्धा की इतनी फीस पॉसिबल नहीं है. वो भी तब जब बॉलीवुड फिल्में थियेटर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रही हैं.
बता दें कि श्रद्धा कपूर ने एकता कपूर की जिस फिल्म को रिजेक्ट किया है, उसे Tumbbad फेम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे डायरेक्ट करेंगे. जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर 'तुम्बाड' की फैन हैं. राही अनिल के काम को वो काफी पसंद करती हैं. राही अनिल वाली फिल्म के अलावा एकता कपूर रागिनी एमएमएस-3 पर भी काम शुरू कर चुकी हैं. इस फिल्म में 3 फीमेल एक्ट्रेस होंगी.