scorecardresearch
 

मालदीव में डबल सेलिब्रेशन कर रहीं श्रद्धा कपूर, 'कमरिया' सॉन्ग पर डांस का वीडियो वायरल

स्त्री फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर वीडियो में अपनी फिल्म के गाने कमरिया पर थिरकती दिखाई पड़ रही हैं. डीजे ने जब साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म का गाना प्ले किया तो श्रद्धा भी दूल्हे प्रियांक और दुल्हन शजा मोरानी के साथ खुद को थिरकने से नहीं रोक पाईं.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बुधवार को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन को श्रद्धा मालदीव में सेलिब्रेट कर रही हैं जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव नहीं पहुंची थीं. वह तो दरअसल अपने कजिन प्रियांक शर्मा की शादी में हिस्सा लेने यहां पहुंची थीं. इसी शादी से उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

स्त्री फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर वीडियो में अपनी फिल्म के गाने कमरिया पर थिरकती दिखाई पड़ रही हैं. डीजे ने जब साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म का गाना प्ले किया तो श्रद्धा भी दूल्हे प्रियांक और दुल्हन शजा मोरानी के साथ खुद को थिरकने से नहीं रोक पाईं. श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री के इस गाने में नोरा फतेही ने परफॉर्म किया था. ये गाना उनकी फिल्म का प्रमोशनल वर्जन था जिसमें बादशाह ने रैप किया था.

बात करें इस वीडियो में श्रद्धा कपूर के लुक की तो वह वीडियो में एक ब्रीजी मैक्सी पहने नजर आ रही हैं. समंदर किनारे इस जश्न में ठंडी रेत और खूबसूरत रोशनियों को पूरा ही क्राउड एन्जॉय करता दिख रहा है. बात करें श्रद्धा कपूर के वर्क फ्रंट की तो वह पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था. अहमद खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली.

Advertisement

फैन्स को अगले प्रोजेक्ट का है इंतजार

हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. श्रद्धा की किसी नई फिल्म का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. साल 2020 में उनकी कुल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनमें से जहां बागी 3 ने अच्छा बिजनेस किया वहीं स्ट्रीट डांसर बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई कर पाई.

 

Advertisement
Advertisement