
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान उनके काफी करीब हैं. शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं. अब शाहरुख ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए यह खुलासा किया है कि उन्हें अपनी बेटी सुहाना खान की इतनी याद आती है कि उन्होंने इमोजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. सुहाना इन दिनों यूएस में हैं. वह न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं.
शाहरुख ने री-शेयर किया पोस्ट
दरअसल, फादर्स डे के मौके पर रविवार को सुहाना खान ने शाहरुख खान को विश किया. उन्होंने अपने बचपन की मोनोक्रोम तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने पिता को किस करती दिख रही हैं. अब सुहाना का पोस्ट देखने के बाद शाहरुख का जवाब देखने को मिला उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुहाना का पोस्ट री-शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मिस यू बेबी तुम्हें इतना ज्यादा याद कर रहा हूं कि इमोजी इस्तेमाल करने लगा हूं."
उनका यह पोस्ट शाहरुख के फैन पेज पर भी देखने को मिल रहा है, जिसपर उनके फैंस लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. एक सुर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सुहाना आपके छोटे बेटे अब्राहिम की कार्बन कॉपी लग रही हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारी तस्वीर" इसके अलावा बाकी यूजर ने इमोजी शेयर कर प्यार बरसाया.

प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
जब से सुहाना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है, तब से उनके 1.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर दोस्तों संग कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह
फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में रह रही हैं, जहां वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही हैं. वह अपने परिवार के साथ कोविड-19 महामारी के कई महीने बिताने के बाद जनवरी में वापस लौटीं. सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के नक्शेकदम पर चलकर बॉलीवुड में एंट्री करना चाहती हैं. सुहाना खान, विलियम शेक्सपियर के प्ले 'रोमियो और जूलियट' में हिस्सा ले चुकी हैं जो लंदन में हुआ था. इसके अलावा वह शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में भी नजर आ चुकी हैं.