scorecardresearch
 

शाहरुख खान के ख‍िलाफ होगी FIR, फैन बोला- 'ये बंदा झूठ बोलता है कि 57 साल का है' 

अगर आप अब तक मंडे ब्लूज में डूबे हुए हैं, तो थोड़ा चिल हो जाइए. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने #asksrk सेशन रखकर सबको बड़ा सा सरप्राइज दिया है. किंग खान ने फैंस को दिल की बात करने का मौका दिया था. देखिए लोगों ने उनसे क्या-क्या पूछा और फैंस को शाहरुख खान से क्या जवाब मिले.

Advertisement
X
 शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 20 फरवरी को भी किंग खान ने ट्विटर पर #Asksrk सेशन रख कर उनके चाहने वालों का मन खुश कर दिया. हमेशा की तरह फैंस ने शाहरुख खान से बेझिझक होकर सवाल किए और बॉलीवुड बादशाह ने बिंदास होकर फैंस के सवालों के जवाब दिए. 

क्या है शाहरुख खान की सही उम्र? 
शाहरुख खान 57 साल के हैं, पर उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं, नामुमिकन है. किंग खान की फिटेनस और एब्स देखकर हर कोई धोखा जाता है. बस इसी बात को एक फैन ने बॉलीवुड बादशाह से जाहिर कर दिया. #Asksrk में एक फैन ने किंग खान की शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खान साहब के खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं. ये बंदा झूठ बोलता है कि 57 साल का है.' 

फैन का ट्वीट पढ़ने के बाद शाहरुख लिखते हैं, 'प्लीज मत करो यार. ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं. मैंने अब आपको सच बता दिया. इसलिए मेरी अगली फिल्म का नाम 'जवान' है.' 'पठान' के बाद शाहरुख 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं. सही है. 

Advertisement
शाहरुख खान
शाहरुख खान ट्वीट

कौन सी कार है किंग खान की फेवरेट?
सोशल मीडिया पर अकसर ही शाहरुख खान की महंगी कारों का जिक्र होता रहता है. ऐसे में एक फैन ने शाहरुख से सवाल किया कि 'आपके लाइनअप में आपकी पसंदीदा कार कौन सी है? वो कार जिसे आप कभी नहीं बेचेंगे?'

इस पर किंग खान बताते हैं, 'वास्तव में मेरे पास कोई कूल कारें नहीं हैं, Hyundai को छोड़कर. सोशल मीडिया पर मेरी लग्जरी कारों के बारे में जितने आर्टिकल्स लिखे जाते हैं, वो गलत हैं.'

शाहरुख खान ट्वीट

लकी नंबर क्या है?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पूरे करने के करीब है. वहीं एक फैन ने जब शाहरुख से पूछा कि उनका लकी नंबर क्या है, तो किंग खान कहते हैं कि फिलहाल तो 1000 के ऊपर का नंबर ही लकी नंबर है. 

सवाल-जवाब का सिलसिला खत्म करने से पहले शाहरुख खान ने कहा कि 'पठान' ने सभी को खुश किया है. सबको खुश देखकर मैं खुश हूं. 

आपने शाहरुख खान से कुछ पूछा या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement