शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा इंटीरियर डिजाइनर हैं. उन्होंने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर समेत कई सितारों के घरों को खूबसूरत बनाया है. अपने घर की डिजाइनिंग के अलावा गौरी ने अब शाहरुख के ऑफिस रेड चिलीज को भी बेहतरीन टच दिया है. इसकी फोटो शेयर करते हुए गौरी ने कहा कि शाहरुख के ऑफिस को डिजाइन करना उनके लिए बड़ी चुनौती थी.
गौरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने शाहरुख के ऑफिस को डिजाइन किया था. वे लिखती हैं- 'लॉकडाउन के दौरान रेड चिलीज में शाहरुख के ऑफिस को डिजाइन करना एक बेहतरीन अनुभव था.' उन्होंने इस डिजाइनिंग में शामिल कंपनी को भी क्रेडिट देते हुए आगे लिखा- '@vox.india.interior के अलावा मैं इस प्रोजेक्ट के लिए किसी और पर भरोसा नहीं कर सकती थी. मैस्कुलीन और मिनिमलिस्ट थीम, ब्लैक-ग्रे-व्हाइट कलर पैलेट के साथ केराडेको ने मुझे टैक्टाइल टच सेंसेशन के साथ बहुत सारे विकल्प दिए.'
गौरी के लिए चैलेंज था शाहरुख के ऑफिस को डिजाइन करना
गौरी ने अपने पोस्ट में शाहरुख के ऑफिस की डिटेलिंग भी दी है. इसकी छत इंफ्राटॉप सीलिंग सिस्टम से बनी है. उन्होंने इस ऑफिस को ऐसा स्पेस बताया जो कि घर से कम नहीं है. यहां क्रिएटिविटी और कंफर्ट है. वे आगे लिखती हैं- 'बड़े आउटडोर स्पेस के साथ ऑफिस को डिजाइन करना मेरे लिए चैलेंज था. यहां वर्चुअल मीटिंग्स आराम और सहजता के साथ किए जा सकते हैं, साथ ही भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए यहां दिमाग भी क्रिएटव रहेगा. रेड चिलीज ऑफिस शाहरुख के लिए मेरी पहली प्राथमिकता थी'.
दिल्ली वाले घर में करेंगे मेहमानों का स्वागत
कुछ समय पहले गौरी और शाहरुख ने Airbnb के साथ कोलाबोरेशन की अनाउंसमेंट की थी. इस कोलाबोरेशन के जरिए गौरी और शाहरुख अपने घर के दरवाजे दूसरों के लिए खोल रहे हैं. गौरी ने पोस्ट साझा कर लिखा था- 'दिल्ली वाले हमारे घर से बीते दिनों की कई यादें जुड़ी हैं, जो कि हमने सालों में इकट्ठे किए और हर वो चीज जो एक परिवार के तौर पर हमें पसंद है. ये मेरे दिल में खास जगह रखता है. Airbnb के साथ कोलाबोरेट करके, आपको हमारा मेहमान बनने का मौका मिलेगा'.