शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 19 दिनों में वर्ल्डवाइड 946 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस खुशी में शाहरुख खान के फैंस का झूमे जो 'पठान' पर छोटा डांस बनता है. सही कहा ना? खैर, डांस की बात आप पर छोड़ देते हैं. अब बात करते हैं #AskSRK की. वैलेंटाइन डे पर बॉलीवुड के बादशाह ने #AskSRK सेशन रख कर फैंस को फिर से सरप्राइज कर दिया है.
विराट के डांस पर फिदा शाहरुख
शाहरुख खान के फैंस को #AskSRK सेशन का बेसब्री से इंतजार रहता है. #AskSRK में फैंस बेझिझक होकर अपने सुपरस्टार से मन में चल रहे सवाल पूछते हैं. वहीं किंग खान भी फैंस को बेधड़क होकर सभी सवालों के जवाब देते हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला. #AskSRK में एक फैन ने विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का 'पठान' गाने पर डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पठान' डांस पर कुछ कहें.
फैन के सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख लिखते हैं, 'ये मुझसे ज्यादा अच्छा कर रहे हैं. हमें विराट और जडेजा से कुछ सीखना चाहिए.' विराट और जडेजा का ये डांस वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान का है. ब्रेक में विराट और जडेजा ने ऐसा डांस किया कि वीडियो हर ओर वायरल हो गया.
They are doing it better than me!! Will have to learn it from Virat And Jadeja!!! https://t.co/q1aCmZByDu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
कैसे रहते हैं शांत?
शाहरुख खान के एक फैन ने पूछा, आप हर समय इतने एक्साइटेड और शांत कैसे रहते हैं. इस पर शाहरुख खान लिखते हैं, 'हाहा... तूफान पीता हूं ना.'
Ha ha Toofan peeta hoon na..!!! https://t.co/tpzsR8Ew3V
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
गौरी खान को दिया था ये खास गिफ्ट
शाहरुख खान ने वैलेंटाइन डे पर फैंस संग सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया था. ऐसे में उनसे वैलेंटाइन डे को लेकर एक सवाल पूछा जाना तो जायज ही था. किंग खान की एक फैन ने पूछा- गौरी मैम को आपने पहला वैलेंटाइन डे गिफ्ट क्या दिया था? इस पर किंग खान लिखते हैं, 'अगर मुझे ठीक से याद है, तो अब 34 साल हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैंने गुलाबी रंग के प्लास्टिक के ईयरिंग्स दिए थे.'
If I remember correctly it’s been what 34 years now….a pair of pink plastic earrings I think… https://t.co/pRY2jxl41B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
एक फैन की कशमकश खत्म करते हुए शाहरुख खान ने ये भी कहा कि वैलेंटाइन डे पर लोगों को 'पठान' देखनी चाहिए. #AskSRK में बॉलीवुड बादशाह ने अमिताभ बच्चन को लीजेंड बताया, तो वहीं दूसरी ओर ये भी कहा कि वो ऋतिक रोशन की 'फाइटर' देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
The only Legend https://t.co/ZDNJnNiBUh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
Waiting to see Hrithik in Fighter….!!! https://t.co/HWJ5fLagCx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 14, 2023
फिलहाल तो #AskSRK की यही जरूरी बातें, जो हमने आप तक पहुंचा दी. बाकी आपको कुछ सवाल पूछना है, तो अगले #AskSRK सेशन का इंतजार कर सकते हैं.