scorecardresearch
 

शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट हुए Shahrukh Khan, खुशी से झूमे फैंस, बोले 'King Is Back'

शाहरुख अपने शूट‍िंग के लिए जाते नजर आए. उनके आसपास एक्टर के बॉडीगार्ड भी दिखाई दिए. काम पर वापस लौटने से शाहरुख के फैंस का चेहरा भी ख‍िल गया है. वायरल फोटो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने एक्टर का स्वागत किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शूटिंग पर लौटे शाहरुख खान
  • लंबे बालों में एक्टर की फोटो वायरल
  • बेटे के केस के बाद लिया था ब्रेक

शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूट‍िंग  कुछ महीने पहले शुरू कर दी थी. लेक‍िन अगस्त महीने में ड्रग्स केस में बेटे आर्यन के पकड़े जाने के बाद एक्टर की जिंदगी में उथल-पुथल मच गया था. उनके काम पर भी ब्रेक लग गया था. अब शाहरुख वापस अपनी शूट‍िंग पर लौट चुके हैं. उन्हें बुधवार को मुंबई के एक शूट‍िंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया. 

फैन क्लब के पेज पर शेयर शाहरुख की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. तस्वीर में शाहरुख को पीछे से देखा जा सकता है. ब्लैक शर्ट, आंखों पर चश्मा और लंबे बालों को बन शेप हेयरस्टाइल दिए, शाहरुख अपने शूट‍िंग के लिए जाते नजर आए. उनके आसपास एक्टर के बॉडीगार्ड भी दिखाई दिए. काम पर वापस लौटने से शाहरुख के फैंस का चेहरा भी ख‍िल गया है. वायरल फोटो के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने एक्टर का स्वागत किया है. एक यूजर ने कहा 'King is Back'. 

83 इवेंट में रो पड़े Ranveer Singh, Kapil Dev के निकले आंसू, बोले- मेरे पास शब्द नहीं...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@srkking555)

शाहरुख को बड़े पर्दे पर देखे चार साल होने वाले हैं. उन्हें पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ काम किया था. फिल्म फ्लॉप रही और शाहरुख ने भी फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया. अब पठान से शाहरुख अपना कमबैक कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोज‍िट दीप‍िका पादुकोण काम कर रही हैं. जॉन अब्राहम भी फिल्म का हिस्सा हैं. 

Advertisement

Squid Game के डलगोना चैलेंज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शहनाज-सोनू सूद ने भी फैंस को किया कंफ्यूज

पठान के अलावा शाहरुख साउथ के मशहूर डायरेक्टर Atlee के साथ भी काम कर रहे हैं. आर्यन खान का केस होने से पहले पुणे में शाहरुख शूट‍िंग कर रहे थे. फिल्म में नयनतारा लीड एक्ट्रेस हैं. 

 

Advertisement
Advertisement