बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा सनी लियोनी के लेटेस्ट सॉन्ग मधुबन पर हंगामा बरपा है. 22 दिसंबर को रिलीज हुए इस गाने ने कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है. सनी लियोनी के गोने को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा. यूजर्स बेहद नाराज हैं. ट्रोल्स का आरोप है कि गाने के जरिए सनी लियोनी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहंचाया है.
सनी लियानी के गाने पर विवाद, बैन करने की मांग
सनी लियोनी ने गाना रिलीज होने के बाद ट्विटर पर फैंस से पूछा कि उन्होंने ये गाना देखा? सनी लियोनी का इतना पूछना था कि हेटर्स के ट्वीट की बरसात सी हो गई. उन्होंने सनी लियोनी के गाने पर निशाना साधना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- फिर से हमारी भावनाओं को ऐसे लिरिक्स पर बेहूदा डांस कर ठेस पहुंचाई है. सनी लियोनी तुम्हें शर्म आनी चाहिए. दूसरे शख्स ने लिखा- राधिका डांसर नहीं भक्त थी. मधुबन एक शांति की जगह है. मधुबन में राधा ऐसे डांस नहीं करती. शर्मनाक लिरिक्स.
Have you watched it yet? #MadhubanSunnyLeonehttps://t.co/bcowk6XJTN
— sunnyleone (@SunnyLeone) December 22, 2021
This is shit and yet another attempt to hurt Hindu sentiments!#BanMadhubanSong@beingarun28 #Madhuban @manojmuntashir @DrKumarVishwas https://t.co/22SWBqaFJI
— Ikshit Speaks (@IkshitSpeaks) December 20, 2021
आप लोग हिंदू धर्म का मजाक बना के रख दी हो 🤬🤬🤬#banmadhuban#BoycottBollywood
— हिंदू अनुज ठाकुर🇮🇳 (@anujpratap99) December 22, 2021
Ek number ka wahiyat performance.
— Truly Bhatia⚡️ (@trulybhatia) December 22, 2021
Instead of selling all this, learn to worship Lord Krishna and Radha.#MadhubanSunnyLeone
Radha is not dancer she is a devotee...madhuban is a noble place madhuban mein radha aise dance nahi karti ...shameful lyrics
— I (@hb4mindia) December 22, 2021
Again hurting our sentiments by making such lyrics on a shit dance !! #Sunnyleonehot
— Monibhagat (@Paribhagat12345) December 22, 2021
Shame on you sunny leone
Have you watched it yet? #MadhubanSunnyLeone
po..Suns maker sunny leone video#sunrise #SunnyLeone pic.twitter.com/YVhH9SKG4S
एक शख्स लिखता है- एक नंबर की वाहियात परफॉर्मेंस. इस सबको बेचने के बजाय भगवान कृष्ण और राधा की पूजा करना सीखो. नाराज यूजर ने लिखा- आप लोग हिंदू धर्म का मजाक बना के रख दी हो. यूजर्स ने सनी लियोनी के लेटेस्ट सॉन्ग को वाहियात करार दिया है. मधुबन गाने को बैन करने की मांग भी की गई है.
देखें गाना.
सनी लियोनी के इस गाने को कनिका कपूर ने गाया है. इससे पहले दोनों की सुपरहिट जोड़ी बेबी डॉल गाने में नजर आई थी. बेबी डॉल सॉन्ग ने धमाल मचाया था. सनी लियोनी के सिजलिंग डांस मूव्स को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है. लिरिक्स मनोज यादव के हैं. बीते हफ्ते सनी लियोनी और कनिका कपूर इस गाने को प्रमोट करने बिग बॉस हाउस में पहुंची थीं.