scorecardresearch
 

वाइफ Mira Rajput की परमिशन से पैसे खर्च करते हैं Shahid Kapoor

मीरा राजपूत संग शाहिद कपूर ने 2015 में शादी की थी. इस शादी से दोनों को दो बच्चे हैं. एक बेटी मीशा और एक बेटा जैन. शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में परिवार के बारे में बातचीत की. इस बातचीत में शाहिद से पूछा गया कि क्या वह पैसे बचाते हैं या फिर सारे पैसे खर्च कर देते हैं. 

Advertisement
X
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद ने की मीरा पर बात
  • बताया मीरा से लेते हैं परमिशन
  • शादी के बाद शाहिद गए हैं बदल

एक्टर शाहिद कपूर का कहना है कि पत्नी मीरा राजपूत से शादी के बाद वह बदल गए हैं. साथ ही उनके पैसे खर्च करने की आदत में भी फर्क आया है. शाहिद ने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि अब उनका परिवार है. इसलिए उन्होंने पैसों को सही तरीके से खर्च करना शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह पत्नी मीरा की इजाजत लेकर पैसे खर्च करते हैं. 

पत्नी की परमिशन लेते हैं शाहिद

मीरा राजपूत संग शाहिद कपूर ने 2015 में शादी की थी. इस शादी से दोनों को दो बच्चे हैं. एक बेटी मीशा और एक बेटा ज़ैन. शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कर्ली टेल्स संग बातचीत की. इस बातचीत में शाहिद से पूछा गया कि क्या वह पैसे बचाते हैं या फिर सारे पैसे खर्च कर देते हैं. 

शाहिद ने जवाब में कहा, ''मैं पहले ऑल आउट हो जाता था मगर अब नहीं. अब मैं फैमिली मैन हो गया हूं. मेरे बच्चे हैं. बीवी है. परमिशन लेनी पड़ती है. सोचना पड़ता है.'' शाहिद ने आगे कहा, ''मैं अपनी बॉयज ट्रिप के लिए उनसे परमिशन नहीं लेता बस. क्योंकि वो तो मेरा हक है. मुझे लगता है कि लड़का बॉयज ट्रिप पर कभी कभार जाना डिजर्व करता है.''

Advertisement

पैसे बचाने के लिए बस में कॉलेज जाते थे Shahid Kapoor, मुंबई के स्कूल से थी नफरत, बोले- बच्चों ने किया परेशान

मीरा हैं बेहतरीन कुक

इस इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बताया कि उनकी पत्नी मीरा राजपूत बढ़िया कुक हैं. उन्होंने कहा, 'वह थाई फूड बहुत अच्छा बनाती हैं. वह कॉन्टिनेंटल फूड भी अच्छा बना लेती हैं. वह सलाद और सैंडविच बेहतरीन बनाती हैं. लेकिन अपनी सात साल की शादी में मैंने ये सब सिर्फ दो-दो बार ही खाया है.'

शाहिद कपूर के खर्चों की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक जबरदस्त Mercedes-Maybach S580 कार खरीदी थी. इस गाड़ी की कीमत 2.79 करोड़ रूपये है. वैसे इस इंटरव्यू में शाहिद ने अपने स्कूल के दिनों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि उनका मुंबई वाला स्कूल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था. क्योंकि वहां बच्चों और टीचर्स ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था. जबकि कॉलेज में उन्होंने खूब मस्ती की है.

 

Advertisement
Advertisement