
एक साथ दो सिगरेट पीते हुए शाहिद कपूर की इमेज, 'कबीर सिंह' के ट्रेलर की सबसे चर्चित चीजों में से एक थी. सिनेमा में एक दिक्कत तो है, इससे टशनबाजी बड़ी तेजी से फैलती है. और ऑनस्क्रीन स्मोकिंग से समाज में पहुंचने वाले नुक्सान को लेकर तो बहुत लंबे समय से बड़ी लंबी-चौड़ी डिबेट चलती रही है.
बड़े पर्दे पर भले इसे सिनेमेटिक लिबर्टी के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा हो, मगर रियल लाइफ में सिगरेट और शराब जैसी चीजें काफी दिक्कत पैदा कर देती हैं. स्क्रीन पर सिगरेट पीना भले हिट रहा हो, मगर अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत से एक्टर्स अपनी लाइफ के बदलते दौर में सिगरेट-शराब से तौबा की है. खुद 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर ने हाल ही में बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले, अपनी बेटी मीशा के पैदा होने के बाद सिगरेट छोड़ दी थी.
बेटी के होने के बाद स्मोकिंग करने पर शाहिद को लगता था बुरा
शाहिद ने हाल ही में नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने ये भी बताया कि वो अपनी बेटी से स्मोकिंग की आदत छुपाया करते थे.

शाहिद ने बताया, 'जब मैं सिगरेट पीता था, मैं अपनी बेटी से छुपकर स्मोक करता था. असल में यही वजह है कि मैंने छोड़ दी. एक दिन, जब मैं छिपा हुआ था और स्मोक कर रहा था तो मैंने खुद से कहा कि मैं हमेशा ऐसा नहीं करने वाला और मैंने असल में उसी दिन सिगरेट छोड़ने का फैसला कर लिया था.' लेकिन शाहिद अकेले नहीं हैं जिनका मन पिता होने के बाद इस तरह बदल गया.
रणबीर कपूर
दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' आज भी अपने अल्फा-मेल हीरो की वजह से चर्चा में है. मगर फिल्म के पोस्टर में ही सिगरेट पकड़े नजर आए सुपरस्टार रणबीर कपूर असल जिंदगी में सिगरेट छोड़ चुके हैं. फिल्म की रिलीज से भी पहले फैन्स के साथ एक इंटरेक्शन में रणबीर ने बताया था कि वो अपनी बेटी राहा के लिए स्मोकिंग और ड्रिंकिंग छोड़ चुके हैं क्योंकि इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि राहा के लिए एक बेहतर पिता बनने के लिए उन्होंने योगा और मेडिटेशन करना शुरू कर दिया है.

अर्जुन रामपाल
मॉडल और एक्टर अर्जुन रामपाल बता चुके हैं कि वो जब बोर्डिंग स्कूल में थे तभी से स्मोकिंग शुरू कर चुके थे. लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अर्जुनने बताया था कि उन्हें अपने बेटे अरिक को देखकर इसके लिए मोटिवेशन आई.

अर्जुन ने बताया, 'मैं महामारी के दौरान अरिक के साथ बैठा हुआ था और मुझे खयाल आया कि मैं बस अपने फेफड़े खराब कर रहा हूं और अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा हूं. मुझे पता है कि मेरी कैपेसिटी आज जितनी है, असल में उससे कहीं ज्यादा है.'
इमरान हाशमी
2016 में अपनी किताब 'द किस ऑफ लाइफ' का प्रमोशन कर रहे इमरान हाशमी ने बताया था कि उनके बेटे को तीन साल की उम्र में कैंसर होने से, उनकी जिंदगी रातोंरात बदल गई. एक इवेंट में इमरान ने इस बारे में बताते हुए कहा था कि 'एक संतान एक पिता को जन्म देती है'.

उन्होंने बताया, 'मैंने अपने बच्चे के सामने अच्छा रोल मॉडल बनने के लिए अपना लाइफस्टाइल बदल लिया. मैंने स्मोकिंग छोड़ दी. मैंने एक हेल्थी लाइफस्टाइल अपनाया. अगर आप हैमबर्गर खा रहे हैं, तो अपने बच्चे से हरी सब्जियां खाने की उम्मीद नहीं कर सकते. तो मैं हेल्थी खाना खाता हूं और हम रागुलर एक्सरसाइज करते हैं और मेरे जीवन की हर चीज मेरे बेटे के आसपास घूमती है.'
कोंकणा सेनशर्मा
मार्च 2011 में पहली बार मां बनीं एक्ट्रेस कोंकणा सेनशर्मा एक हेवी स्मोकर थीं. लेकिन 2010 में प्रेगनेंसी के समय उन्होंने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग दोनों छोड़ दी थीं. कोंकणा ने एक बार बताया था, 'प्रेगनेंसी का मतलब था लाइफस्टाइल में पूरी तरह बदलाव. मैं स्मोकर थी, लेकिन रातोरात ऐसा हुआ कि मैं अब बिल्कुल भी स्मोक या ड्रिंक नहीं कर सकती थी.'

आमिर खान
सुपरस्टार आमिर खान भी स्मोकिंग की आदत से पीछा छुड़ाने के लिए बहुत स्ट्रगल करते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि 'दंगल' की रिलीज के बाद वो स्मोकिंग छोड़ देंगे क्योंकि इससे उनके छोटे बेटे आजाद को बहुत नफरत है. इससे कुछ साल पहले आमिर ने बताया था कि उनके बड़े बेटे जुनैद ने भी उन्हें स्मोकिंग छोड़ने की रिक्वेस्ट की है.

आमिर के बयान बताते हैं कि वो कई बार स्मोकिंग छोड़ने में कामयाब भी हुए मगर फिल्मों की रिलीज के वक्त आई नर्वसनेस में वो फिर से इस तरफ मुड़ जाते थे. हालांकि, 2018 में ये सामने आया था कि आमिर सिगरेट छोड़ चुके हैं. लेकिन वो कभी कभी शुकिया तौर पर पाइप स्मोक करते हैं.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख के चेन स्मोकिंग की आदत के बारे में लोगों को हमेशा से पता रहा है. मगर पिछले कई सालों से शाहरुख लगातार इससे स्ट्रगल करते नजर आए हैं. 2011 में 'रा वन' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने कहा था कि रियल लाइफ में स्मोक करते हुए, फिल्मों में सिगरेट न पीने का मैसेज देते हुए उन्हें बहुत 'शर्मिंदगी' भी होती है.

2017 में भी शाहरुख ने कहा था कि वो स्मोकिंग छोड़ देना चाहते हैं. 2021 में शाहरुख ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनकी बेटी सुहाना उन्हें स्मोकिंग न छोड़ने के लिए डांट चुकी हैं. हालांकि उन्होंने ये भी बताया था कि वो अब दिन में 6-7 सिगरेट ही पीते हैं और इसे भी छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
महेश भट्ट
मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट, जो आलिया भट्ट के पिता भी हैं, अपनी स्मोकिंग और ड्रिंकिंग हैबिट के लिए जाने जाते थे. लेकिन उन्होंने सोनी राजदान के साथ अपनी पहली बेटी, शाहीन भट्ट के पैदा होने के बाद स्मोकिंग-ड्रिंकिंग से तौबा कर ली थी. महेश ने एक टीवी शो में बताया था कि एक बार वो घर पहुंचे और उन्होंने शराब पी हुई थी.

जब उन्होंने शाहीन को अपनी गोद में उठाया तो उन्होंने शराब की बू की वजह से अपना मुंह फेर लिया. महेश ने बताया, 'ये रिजेक्शन मुझसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने सब छोड़ दिया.'