बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलिमा अजीम को हाल ही में क्यूटेस्ट लव लेटर मिला. यह न तो शाहिद कपूर ने लिखा था और न ही बहू मीरा राजपूत ने. यह लव लेटर लिखा था पोती मीशा कपूर ने. मीरा राजपूत ने मीशा के दादी को लिखे इस लव लेटर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस क्यूट लव लेटर को देख फैन्स को मीशा पर खूब प्यार आ रहा है. मीशा ने यह लव लेटर, डियर दादी के लिए लिखा है.
मीशा ने लिखा लव-लेटर
मीरा राजपूत ने जो मीशा के लव लेटर की फोटो शेयर की है, उसमें शाहिद कपूर का हाथ नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है मानों शाहिद कपूर, मीशा को दादी को लव लेटर लिखने में मदद कर रहे हैं. फैन्स भी मीशा के इस लव लेटर पर प्रक्रियाएं दे रहे हैं. कॉमेंट कर रहे हैं. मीशा ने लव लेटर में लिखा, "डियर दादी, मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. मुझे फोन करना जब भी आप फ्री हों, प्यार मीशा."
मीरा राजपूत ने मीशा के इस लव लेटर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लव लेटर्स". मीशा के इस लव लेटर पर शाहिद कपूर की को-स्टार मृणाल ठाकुर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "अरे वाह." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "क्या बात है, यह इंटरनेट पर इस समय की सबसे क्यूटेस्ट चीज है." एक और यूजर ने लिखा कि हाथ से लिखे लेटर की बात ही अलग और स्पेशल होती है, दादी का आज दिन बन गया.
कोरोना महामारी के दौरान मीरा राजपूत ने लोगों से की गुजारिश, बोलीं- घर में रहो
'जर्सी' में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे. इनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आने वाली हैं. बता दें कि यह फिल्म साउथ की फिल्म की हिंदी रीमेक है. इसके अलावा शाहिद कपूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.