scorecardresearch
 

बेटे जैन को प्यार से इस नाम से बुलाते हैं शाहिद कूपर, वीडियो हो रहा वायरल

शाहिद ने जैन को उस इक्युपमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी और फिर उसे अपनी गोद में उठा लिया. शाहिद ने कहा, ''इस ओर आओ.'' इसके बाद पूरी फैमिली एंट्रेंस की ओर बढ़ गई. जैसे ही शाहिद अपनी फैमिली और बच्चों के साथ दिखाई दिए, सोशल मीडिया पर यह बात चलने की लगी कि आखिर में कैसे इतनी जल्दी जैन और मीशा बड़े हो गए.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहिद कपूर का वीडियो वायरल
  • बेटे जैन को इस नाम से हैं बुलाते
  • एयरपोर्ट पर परिवार संग हुए स्पॉट

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने अपने बेटे जैन के निकनेम से भी पर्दा हटा दिया. बुधवार को शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत और बच्चे मीशा और जैन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. जैसे ही शाहिद अपनी फैमिली के साथ डिपार्चर गेट की तरफ बढ़ रहे थे, तभी उन्होंने अपने बेटे जैन को निकनेम से बुलाया. उन्होंने कहा, ''आओ राजे.'' इसके बाद जैन ने शाहिद से एयरपोर्ट पर दूसरी ओर रखे गए इक्युपमेंट को देखकर पूछा कि पापा वह क्या है?

वीडियो हो रहा वायरल
शाहिद ने जैन को उस इक्युपमेंट के बारे में पूरी जानकारी दी और फिर उसे अपनी गोद में उठा लिया. शाहिद ने कहा, ''इस ओर आओ.'' इसके बाद पूरी फैमिली एंट्रेंस की ओर बढ़ गई. जैसे ही शाहिद अपनी फैमिली और बच्चों के साथ दिखाई दिए, सोशल मीडिया पर यह बात चलने की लगी कि आखिर में कैसे इतनी जल्दी जैन और मीशा बड़े हो गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

शाहिद और मीरा ने 2015 में शादी की और 2016 में मीशा का जन्म हुआ. इस साल की शुरुआत में उन्होंने उसका पांचवां बर्थडे इंद्रधनुष-थीम वाली पार्टी के साथ मनाया था. इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए मीरा ने कहा, ''इस साल एम का जन्मदिन इंद्रधनुष, चमकीले रंगों के साथ मनाया गया.'' 

एयरपोर्ट पर बच्चों संग स्पॉट हुए Shahid Kapoor, जैकेट की वजह से हुए ट्रोल

Advertisement

वहीं, जैन का जन्म साल 2018 में हुआ था. इस साल उसका बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए मीरा ने खिलौने वाली जेसीबी क्रेन गिफ्ट की. टाइम-लैप्स वीडियो शेयर करते हुए मीरा ने कहा था कि जेसीबी जैन को काफी पसंद है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मॉम द बिल्डर. हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग बेटे जैन, आपके जेसीबी और कंस्ट्रक्शन की तरफ जुनून ने दिन को बेहतर बना दिया.''

 

Advertisement
Advertisement