scorecardresearch
 

संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करेंगे शाहरुख, इन गानों में दिखाए रोमांस के 10 रंग

अब खबर है कि शाहरुख एक बार फिर भंसाली संग रोमांटिक फिल्म में काम कर सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं शाहरुख खान के 10 रोमांटिक शेड्स, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया और जिनके साथ खान ने दर्शकों को रोमांस की अलग परिभाषाएं सिखाईं. डालिए हमारी लिस्ट पर एक नजर.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

शाहरुख खान बॉलीवुड के रोमांस किंग है. उनका अंदाज इंडस्ट्री में सबसे जुदा है और जिस तरह से वह पर्दे पर रोमांस करते नजर आते हैं, वैसा शायद ही किसी और ने किया हो. शाहरुख खान यूं तो कई बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन संजय लीला भंसाली के साथ उनकी जोड़ी की अलग ही बात है. 

भंसाली और खान ने मिलकर फिल्म देवदास में काम किया था और यह बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में शामिल हुई. अब खबर है कि शाहरुख एक बार फिर भंसाली संग रोमांटिक फिल्म में काम कर सकते हैं. खबर है कि भंसाली ने शाहरुख खान को एक नई स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया है, जिसका नाम इजहार होगा. ये फिल्म एक इंडियन लड़के और नॉर्वे की लड़की की प्रेम कहानी होगी. ये रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक इंडियन लड़का अपने प्यार को हासिल करने के लिए नॉर्वे तक का सफर साइकल से तय करता है. 

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं शाहरुख खान के 10 रोमांटिक शेड्स, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया और जिनके साथ खान ने दर्शकों को रोमांस की अलग परिभाषाएं सिखाईं. डालिए हमारी लिस्ट पर एक नजर: 

Advertisement

बाजीगर (1993)

घोड़े पर सवार शाहरुख खान इस गाने में काजोल के लिए किसी राजकुमार की तरह आते हैं. इस गाने में शाहरुख को अलग-अलग रूप के परफेक्ट प्रेमी के रूप में दिखाया गया है. इस गाने में दिखे शाहरुख खान के कई रूपों को आने वाले सालों में याद किया गया था. 


 

आना मेरे प्यार को (1994)

शाहरुख खान के रोमांस का स्ट्रॉन्ग पॉइंट ये है कि वह अपने आप को बेवकूफ दिखाकर आपकी अटेंशन पा सकते हैं. इस गाने में उनका यही रूप देखने को मिलता है. बाजीगर ओ बाजीगर के मिस्ट्री लवर से शाहरुख खान एक गूफी लड़का बनते हैं, जो शहरभर को आसानी से अपना दीवाना बना सकता है. उन पुलिसवालों को भी जिन्होंने इस गाने से पहले उसे गिरफ्तार किया था. क्योंकि गाने में एना को पटाने में पुलिसवाले भी शाहरुख की मदद करने लगते हैं. 

तुझे देखा तो ये जाना सनम (1995)

यह शाहरुख खान के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गानों में से एक रहा है. अपनी बाहें फैलाए इस गाने में शाहरुख खान मानो कह रहे हो कि आज मैं दुनिया को प्यार देने वाला हूं. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताती है कि दुनिया पर उनकी यह ट्रिक काम कर गई थी और उनसे खान को पलटकर प्यार दिया था. 

Advertisement

जाती हूं मैं (1995)

इस गाने में काजोल संग शाहरुख खान का रोमांस देखने को मिलता है. काजोल को पटाने के लिए कभी शाहरुख एक सीरियस लवर जैसा बर्ताव करते हैं तो कभी एक कोने से दूसरे में उछलते हैं, लेकिन अंत में उन्हें उनकी रानी मिल ही जाती है. 

दो दिल मिल रहे हैं (1997)

इस गाने में शाहरुख खान ऐसे लड़के के रूप में नजर आए, जिसकी लड़की को पाने की उम्मीद काफी कम है. यह गाना शाहरुख की रोमांटिक हीरो की इमेज में फ्रेश एडिशन था. अभी तक वायलिन से लेकर सैक्सोफोन तक का इस्तेमाल कर अपने प्यार का डंका बजा चुके शाहरुख, इस गाने में अकूस्टिक गिटार के साथ सॉफ्ट अंदाज में नजर आए थे. 

कुछ कुछ होता है (1998)

कुछ कुछ होता है फिल्म में हेयरस्टाइल और स्टील की 'कूल' चेन को देखकर आपको लगता है कि वह खतरा हैं. लेकिन फिल्म का टाइटल ट्रैक उनकी वो इमेज दिखाता है, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. इस गाने में शाहरुख बॉयफ्रेंड नंबर 1 के रूप में नजर आए, जिसने रानी और काजोल दोनों को अपने प्यार में पागल कर दिया था. 

कल हो ना हो (2003)

शाहरुख खान की खुली बाहों की बात ही कुछ और है. जब वो अपनी बाहों को फैलाकर खड़े होते हैं तो न्यूयॉर्क का ब्रुकलिन ब्रिज भी प्यार का सिंबल लगने लगता है. इस बेहद खूबसूरती से शूट हुए गाने में शाहरुख अपनी आंखों और चाल से बात करते हैं. यही बताता है कि रोमांस उनके लिए इतना आसान है.  

Advertisement

तुमसे मिलके दिल का है जो हाल (2004)

शाहरुख खान का कव्वाली में रोमांस ही बड़ी बात है, लेकिन फराह खान की कोरियोग्राफी और डायरेक्शन ने उन्हें एक ऐसे हीरो के रूप में दिखाया, जैसा बनने के लोग सिर्फ सपने ही देख सकते हैं. गाने की शुरुआत में मजाक के तौर पर आए वायलिन बताते हैं कि उन्हें प्यार हो गया है और अब किंग खान की दुनिया में कदम रख देते हैं. 

डॉन (2006)

1999 में शाहरुख खान ने अब्बास मस्तान की फिल्म बादशाह के गाने में कहा था ''आशिक भी हूं मैं, कातिल भी हूं, सबके दिलों में शामिल भी हूं'', वो गाना 2006 में आई डॉन फिल्म के टाइटल सॉन्ग के लिए टेस्ट ड्राइव था. डॉन के इस गाने में शाहरुख अपनी विलेन की साइड दिखाते हैं. साथ ही यह गाना उनके किंग ऑफ गुड टाइम्स की इमेज की तरफ इशारा भी है. 

हौले हौले (2008)

सुरिंदर साहनी के रूप में शाहरुख खान का किरदार सबसे बेहतरीन और अंडररेटेड रहा है. यूं तो सुरिंदर निहायती बोरिंग इंसान था, लकिन शाहरुख ने इस गाने में उसे मजेदार बना दिया था. इस गाने में वह जादूई अंदाज में एक कोने से दूसरे कोने में उड़ते हैं, जो दिखता है कि वह कितने स्मूथ डांसर हैं.  

Advertisement

शाहरुख खान के ये गाने साबित करते हैं कि उनके जैसा रोमांटिक हीरो फिल्म इंडस्ट्री में दूसरा शायद कभी नहीं होगा. फिल्म पठान के साथ शाहरुख दोबारा बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. उम्मीद है आगे भी उनके रोमांस का जादू यूं ही फैंस पर चलता रहेगा. 

 

Advertisement
Advertisement