scorecardresearch
 

'किंग' बनकर आने वाले हैं शाहरुख, कुछ महीनों का शूट बाकी, खुद बताया कैसी है फ‍िल्म

शाहरुख खान हाल ही में अबू धाबी में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट दिया. शाहरुख खान ने कहा कि उनकी फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी और लोग इसे थिएटर में देखना काफी पसंद करेंगे.

Advertisement
X
Shah Rukh Khan confirms Siddharth Anand as King director. (Credit: X/SRKUniverse/PTI)
Shah Rukh Khan confirms Siddharth Anand as King director. (Credit: X/SRKUniverse/PTI)

बॉलीवुड के किंग खान अपनी फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं. पठान, जवान और डंकी के बाद उनके फैंस को अब फिल्म 'किंग' का काफी बेसब्री से इंतजार है. शाहरुख खान भी फिल्म से जुड़े अपडेट अपने फैंस से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'किंग' के डायरेक्टर के बारे में बात की.

सिद्धार्थ आनंद होंगे 'किंग' के डायरेक्टर

शाहरुख अबू धाबी में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट दिया. शाहरुख खान ने कहा कि उनकी फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट करेंगे. शाहरुख ने यह भी कहा कि उनकी यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी और लोग इसे थिएटर में देखना काफी पसंद करेंगे. शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'पठान' में भी साथ काम किया था. उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख खान की इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. लेकिन, अब यह साफ हो गया है कि फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद बनाने वाले हैं.

फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी

शाहरूख खान आगे कहते हैं, "मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा. मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट है. उन्होंने मेरे साथ 'पठान' भी बनाई है. उन्होंने मुझसे कहा है कि हम क्या कर रहे हैं किसी को न बताएं. मैं यह तो नहीं कह सकता कि क्या कहानी है बस इतना कह सकता हूं फिल्म काफी एंटरटेनिंग होगी. आप इसका आनंद लेंगे. वो आगे कहते हैं, पहली बार है जब एक फिल्म 'शाहरुख खान को किंग के रुप में प्रजेंट करेगी. हमारी टीम काफी मेहनत कर रही है. हम दर्शको के लिए एक अच्छी फिल्म बनाएंगे.

Advertisement

कई सालों से था ऐसी फिल्म का इंतजार

इससे पहले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने फिल्म 'किंग' को लेकर कहा था, 'यह एक्शन ड्रामा फिल्म है और यह काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है. मैं कई सालों से इस तरह की फिल्म करना चाहता था. सुजॉय घोस इस फिल्म के लिए राइट चॉइस है. हम एक अच्छी, इंटरेस्टिंग, एक्शन और इमोशनल फिल्म ले कर आ रहे हैं.

'किंग' में शाहरुख खान, सुहाना खान और अभय वर्मा लीड रोल में हैं. तो वहीं, अभिषेक बच्चन खलनायक का रोल निभा रहे हैं. फिलहाल तो किंग की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है. इसके अलावा, इसके प्लैट के बारे में भी कुछ खास जानकारी नहीं है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement