scorecardresearch
 

शाहरुख खान ने 'बडी' जॉन अब्राहम को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर किया 'पठान' से नया लुक

जॉन अब्राहम के बर्थडे पर बॉलीवुड बादशाह ने फैंस को दिल खुश कर देने वाला सरप्राइज दिया है. जॉन के बर्थडे पर किंग खान ने पठान से उनका नया लुक शेयर किया है. जॉन अब्राहम और शाहरुख खान पठान में साथ नजर आने वाले हैं. फैंस दोनों स्टार्स को साथ देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

17 दिसंबर को जॉन अब्राहम 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जॉन अब्राहम के बर्थडे पर बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है. जॉन, किंग खान के साथ 'पठान' में नजर आने वाले हैं. चलिये जानते हैं कि शाहरुख ने जॉन के लिये क्या लिखा है.

जॉन के लिए शाहरुख की पोस्ट
जॉन अब्राहम और शाहरुख खान 'पठान' में साथ नजर आने वाले हैं. फैंस दोनों स्टार्स को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. जॉन के बर्थडे पर किंग खान ने 'पठान' से उनका नया लुक शेयर किया है. नए लुक में जॉन हाथ में बंदूक लिए टशन में खड़े दिखाई दे रहे हैं. जॉन की तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख लिखते हैं, 'ऑन-स्क्रीन दुश्मन, ऑफ-स्क्रीन दोस्त… हैप्पी बर्थडे डियर, 25 जनवरी को सिनेमाघरों में #पठान में हमारा क्लैश देखें. पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.'

जॉन अब्राहम का नया लुक देखने के बाद इतना समझ आ गया कि स्क्रीन पर किंग खान और उनकी जबरदस्त फाइट देखने को मिलने वाली है. 'पठान' में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने को तैयार हैं. कम से कम लुक देख कर तो ये कहा ही जा सकता है. बाकी फिल्म की कहानी रिलीज होने पर ही बताई जा सकती है.

Advertisement

बेशर्म रंग पर क्यों हो रही है कंट्रोवर्सी 
12 दिसंबर को 'पठान' का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ. बेशर्म रंग गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एकदम जुदा अंदाज में नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो में एक सीन के दौरान दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकिनी पहने दिखीं. इस पर कई संगठनों ने विरोध जताया. इन संगठनों का कहना है कि दीपिका ने भगवा बिकिनी पहनकर आस्था को ठेस पहुंचाया है. 

बस इसके बाद से कई जगहों पर 'पठान' का विरोध हो रहा है. हालांकि, अब तक इस पर मेकर्स और स्टार्स ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. 

 

Advertisement
Advertisement