scorecardresearch
 

Aryan आया घर, काम पर लौटे Shah Rukh Khan, ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बेटा आर्यन घर वापस आ गया है तो शाहरुख ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि शाहरुख, 21 नवंबर से अपनी फिल्म के सेट्स पर वापसी करेंगे. Atlee की आने वाली फिल्म के अलावा भी शाहरुख खान कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. उनके पास यशराज की फिल्म 'पठान' है. साथ ही वह कई और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख कर रहे वापसी
  • बेटे की रिहाई के बाद ली चैन की सांस
  • ये हैं SRK के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

बेटे आर्यन खान की घर वापसी के बाद शाहरुख खान काम पर लौट रहे हैं. आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में फंसने के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों पर काम करना रोक दिया था. लेकिन अब जब बेटा घर वापस आ गया है तो शाहरुख ने राहत की सांस ली है. बताया जा रहा है कि शाहरुख, 21 नवंबर से अपनी फिल्म के सेट्स पर वापसी करेंगे.

वापस आ रहे हैं शाहरुख

सबसे पहले शाहरुख खान साउथ के डायरेक्टर Atlee की फिल्म में काम करना शुरू करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा नजर आएंगी. ई टाइम्स ने अपने सूत्र के हवाले से बताया, 'शाहरुख खान काम पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. शाहरुख 15 नवंबर के बाद आ रहे हैं. वह खुद अपने आने की फाइनल डेट बताएंगे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

जब बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में एक्ट्रेसेज की साड़ी ने ढाया कहर, खूब हुई चर्चा

ये हैं शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

Atlee की आने वाली फिल्म के अलावा भी शाहरुख खान कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. उनके पास यशराज की फिल्म 'पठान' है. इस में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम काम कर रहे हैं. इसके अलावा खबर है कि शाहरुख, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ भी फिल्म करेंगे.

Advertisement

अपनी फिल्मों के अलावा शाहरुख खान कई बड़े प्रोजेक्ट्स में कैमियो भी कर रहे हैं. वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', आर माधवन की फिल्म 'रॉकेटरी' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. 

NY में दोस्तों संग एन्जॉय कर रहीं Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan, भाई आर्यन की रिहाई के बाद चेहरे पर लौटी खुशी

नयनतारा कर रहीं शूटिंग

कुछ समय पहले खबर आई थी कि नयनतारा ने Atlee की फिल्म को छोड़ दिया है. शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के चलते अपनी फिल्मों और विज्ञापनों की शूटिंग नहीं कर रहे थे. इसी के चलते उनके को-एक्टर्स की डेट्स को प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज कर दिया था. तभी नयनतारा के फिल्म छोड़ने की अफवाह शुरू हुई थी. इस खबर को बाद में खारिज कर दिया गया था. 

खबर आई है कि नयनतारा ने Atlee और शाहरुख की फिल्म में वापसी कर ली है. नयनतारा इस फिल्म में एक इंवेस्टिगेटिव अफसर का किरदार निभाती नजर आएंगी. बताया यह भी गया है कि उन्होंने शाहरुख के बिना भी फिल्म की शूटिंग की है. शाहरुख खान की गैर मौजूदगी में उनके बॉडी-डबल उनके सीन्स करते थे. 

 

Advertisement
Advertisement