scorecardresearch
 

2 मंज‍िल और बड़ा होगा शाहरुख का मन्नत, करोड़ों होंगे खर्च, बन गया पूरा प्लान

शाहरुख खान और गौरी खान मिलकर मन्नत को और शानदार बनाने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) के पास पिछले महीने एक ऑफिशियल एप्लीकेशन जमा करवाई थी. कपल इस बंगले में दो और फ्लोर बनवाना चाहता है.

Advertisement
X
शाहरुख खान, गौरी खान
शाहरुख खान, गौरी खान

शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. उनके घर मन्नत के बाहर रोज फैंस का जमावड़ा उनकी एक झलक पाने के लिए लगता है. फैंस के लिए मन्नत किसी मंदिर से कम नहीं है. रोजाना हजारों फैंस मन्नत के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट भी करते हैं. इस आलीशान बंगले में शाहरुख खान और उनका परिवार सालों से रहता आ रहा है. अब एक्टर ने अपनी पत्नी गौरी संग मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है.

शाहरुख-गौरी ने डाली रिक्वेस्ट

शाहरुख खान और गौरी खान मिलकर मन्नत को और शानदार बनाने की तैयारी में हैं. टाइम्स नाओ की रिपोर्ट की मानें तो गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) के पास पिछले महीने एक ऑफिशियल एप्लीकेशन जमा करवाई थी. इस एप्लीकेशन में बंगले में दो नई फ्लोर बनाने की इजाजत मांगी गई है. MCZMA ने इस एप्लीकेशन पर अपनी हाल ही में हुई मीटिंग में विचार किया है. ये मीटिंग 10 या 11 दिसंबर को हुई थी.

अगर गौरी खान को इजाजत मिलती है तो बंगले में दो फ्लोर और बनाने के इस प्रोजेक्ट में 25 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. मन्नत एक हेरिटेज प्रॉपर्टी है. इसे 1914 में बनाया गया था. ऐसे में इसमें किसी भी तरह के निर्माण के लिए स्ट्रिक्ट अप्रूवल की जरूरत है. मन्नत का प्लॉट साइज 2091.38 स्क्वायर मीटर है. इसमें पहले से ही छह मंजिलें हैं, जिनमें शाहरुख समेत उनका पूरा परिवार रहता है.

Advertisement

सालों पहले खरीदा था घर

शाहरुख खान ने मन्नत को साल 2001 में खरीदा था. इस बंगले पर शाहरुख की पहली नजर 1997 में फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग के दौरान पड़ी थी. शाहरुख से पहले ये बंगला किसी गुजराती सेल्समैन का हुआ करता था. सुपरस्टार ने उस वक्त में बंगले को लगभग 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था. तब इसका नाम विला विएना हुआ करता था. 2005 में शाहरुख और गौरी ने मिलकर इसका नाम मन्नत रखा था. इसके बाद गौरी खान ने इसके इंटीरियर को भी दोबारा से डिजाइन किया था. आज के वक्त में इस लग्जरी प्रॉपर्टी की वैल्यू तकरीबन 200 करोड़ रुपये है.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख खान ने हॉलीवुड की लाइव एक्शन फिल्म 'मुफासा' में अपनी आवाज दी है. ये फिल्म डिज्नी के एनिमेटेड लायन सिम्बा के पिता मुफासा की कहानी दिखाती है. इसमें यंग मुफासा की आवाज शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान ने दी है. तो वहीं सिम्बा की आवाज आर्यन खान ने दी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement