एक्टर शाहरुख खान जीरो के फ्लॉप होने के बाद से अपने जोरदार कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. वे लंबे समय बाद खुद को एक्शन अवतार में लाने का मन बना चुके हैं. वे इस समय अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म ना सिर्फ बड़े बजट पर तैयार की जा रही है, बल्कि इस फिल्म में शाहरुख की फीस को लेकर भी कई तरह की अटकलें हैं.
पठान के लिए शाहरुख की मोटी फीस
एक न्यूज पोर्टल ने दावा कर दिया है कि पठान के लिए शाहरुख खान ने बहुत बड़ी फीस मांग ली है. वे इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्च कर रहे हैं. अगर ऐसा सही मायने में हो जाता है तो शाहरुख देश के सबसे महंगे एक्टर बन जाएंगे. आज से पहले किसी दूसरे सेलेब ने इतनी मोटी फीस की मांग नहीं की है. वैसे इतनी मोटी फीस लेना दिखाता है कि शाहरुख अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि ये फिल्म तमाम रिकॉर्ड तोड़ डालेगी.
सलमान संग जोरदार एक्शन
फिल्म में शाहरुख संग जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में दिखने वाली हैं. ये एक एक्शन फिल्म है जहां पर सस्पेंस होगा, नाटकीय मोड़ होंगे और नफरत से भरी एक कहानी. पठान में एक्टर सलमान खान को भी कैमियो में लिया गया है. वे फिल्म के क्लाइमेक्स में कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है कि पठान का क्लाइमेक्स बुर्ज खलीफा के ऊपर शूट होगा, ऐसे में इसे लेकर अलग ही लेवल पर तैयारियां चल रही हैं. अभी इस समय शाहरुख अपनी पठान की टीम के साथ दुबई में शूटिंग कर रहे हैं. कई बड़े एक्शन सीन्स अबू धाबी के रेगिस्तानों में शूट होने वाले हैं.
पठान को इसी साल दिवाली पर रिलीज करने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि शाहिद की जर्सी भी इसी टाइम पर रिलीज हो सकती है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख बनाम शाहिद की दिलचस्प लड़ाई होती दिख जाएगी.