
'पठान' की धमाकेदार कामयाबी के बाद, सिनेमा फैन्स बहुत बेसब्री से शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' का इंतजार कर रहे हैं. 'जवान' 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होनी है. यानी अब फिल्म की रिलीज को पूरे दो महीने भी नहीं बचे हैं. मगर अभी तक मेकर्स ने फिल्म का टीजर, ट्रेलर, प्रोमो या कोई भी प्रमोशनल मैटेरियल शेयर नहीं किया है.
साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली के साथ शाहरुख का ये प्रोजेक्ट बहुत एक्साइटिंग है. फिल्म में शाहरुख के साथ लीड रोल में साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा हैं और विलेन के रोल में विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं. 'जवान' में तमिल सुपरस्टार थलपति विजय और तेलुगू सिनेमा के बड़े नाम अल्लू अर्जुन के कैमियो करने की रिपोर्ट्स भी आती रही हैं. मेकर्स ने अभी तक भले ही 'जवान' को लेकर कोई ऑफिशियल प्रमोशन न शुरू किया हो, मगर फैन्स शाहरुख की नई फिल्म को लेकर आ रही खबरों के भरोसे ही माहौल बना रहे हैं. 'जवान' को लेकर बन रहे इसी माहौल में एक नई फैन थ्योरी बहुत चर्चा में है.
सोशल मीडिया पर एक फैन ने एक थ्योरी देते हुए कहा है कि पिछले साल आई कमल हासन की धमाकेदार हिट 'विक्रम' से शाहरुख की 'जवान' का कनेक्शन हो सकता है. इतना ही नहीं, शाहरुख की फिल्म थलपति विजय की आने वाली फिल्म 'लियो' से भी कनेक्ट हो सकती है. इस फैन ने अपनी थ्योरी में, डायरेक्टर लोकेश कनगराज के यूनिवर्स से 'जवान' का कनेक्शन होने के 3 बड़े कारण गिनाए हैं. ये वजहें फिल्म में कितनी सही साबित होती हैं, कितनी नहीं ये एक अलग बात है. मगर बतौर फिल्म फैन्स 'जवान' का ये कनेक्शन साउंड तो बहुत दिलचस्प कर रहा है.
एक ही यूनिवर्स के साथी जवान, विक्रम और लियो
डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कार्थी स्टारर फिल्म 'कैथी' से अपना एक सिनेमेटिक यूनिवर्स शुरू किया था. इसमें दूसरी फिल्म कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल की 'विक्रम' थी. 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'विक्रम' को एक कल्ट फॉलोइंग मिल चुकी है. लोकेश ने अब तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय के साथ फिल्म बनाई है जिसका टाइटल 'लियो' है. लोकेश ने अपनी तरफ से फैन्स को यही कहा था कि 'लियो' उनके फिल्म यूनिवर्स से एक अलग टॉपिक पर है. लेकिन फिल्म का पहला टीजर आते ही फैन्स ने वो सारे लिंक खोज निकाले जो विजय और कमल हासन की फिल्मों को जोड़ते हैं.

'जवान' के डायरेक्टर लोकेश कनगराज नहीं, एटली हैं. ये अकेली सॉलिड वजह है, जिसके हिसाब से शाहरुख की फिल्म 'विक्रम' और 'लियो' से डायरेक्ट कनेक्शन में नहीं बताई जा सकती. मगर जब यूनिवर्स बड़े होते हैं तो उसमें और डायरेक्टर्स के आने का स्कोप रहता है. हाल ही में यश राज के स्पाई यूनिवर्स में 'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की एंट्री होने की खबर चर्चा में थी, जो सिद्धार्थ आनंद की 'वॉर' का सीक्वल डायरेक्ट करेंगे.
क्या कहती है 'जवान' की फैन थ्योरी?
एक रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में 'जवान' 'विक्रम' और 'लियो' के कनेक्ट होने की 3 बड़ी वजहें बताईं. तीनों फिल्मों की अनाउन्समेंट एक ही तरह के टीजर से हुई. इसमें फिल्म का हीरो, दूर-दराज के किसी घर में बैठा, किसी लड़ाई के लिए अपने हथियार रेडी कर रहा होता है. इसी के ठीक बाद फिल्म तीनों टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक शुरू होता है और तीनों फिल्मों में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.
Theory: Jawan is a part of Lokesh Cinematic Universe.
by u/ctrlvie18 in BollyBlindsNGossip
'जवान' 'विक्रम' और 'लियो' के टीजर में जानवर भी एक बड़ा सिंबल हैं. 'विक्रम' के टीजर में एक बाज नजर आया था, जो कमल हासन के किरदार का कोडनेम था. जबकि 'लियो' के टीजर में एक सांप मरता दिखाई देता है. अगर आपको याद हो तो 'विक्रम' में विजय सेतुपति के किरदार के साथ सांप का सिंबल खूब यूज हुआ था. और 'लियो' में सांप का मारा जाना शायद 'विक्रम' में सेतुपति के किरदार, चंदन कीमौत का रेफरेंस है. 'जवान' के टीजर में आपको एक कबूतर बड़ा हाईलाइट होता दिखेगा.

तीनों फिल्मों की कास्ट
पिछले कुछ समय में लोकेश कनगराज के यूनिवर्स में जिन एक्टर्स के शूट करने की रिपोर्ट्स आई हैं, उन्हीं का नाम 'जवान' के शूट में भी सामने आया है. 'लियो' के लिए विजय और संजय दत्त हाल ही में शूट करते नजर आए थे. इन दोनों एक्टर्स का नाम 'जवान' में कैमियो के लिए भी सामने आ चुका है. 'जवान' में विलेन बनने जा रहे विजय सेतुपति, 'विक्रम' में जोरदार नेगेटिव रोल कर चुके हैं. शाहरुख खान की फिल्म से संजय दत्त का जो लुक लीक हुआ था, उसे देखकर लग रहा था कि वो कोई तमिल किरदार निभा रहे हैं.
डायरेक्टर कनगराज और 'जवान' डायरेक्टर एटली कुमार तमिल सिनेमा के सबसे असरदार यंग फिल्ममेकर्स में गिने जाते हैं. दोनों ही एक्शन पैक्ड फिल्में बहुत अच्छे से हैंडल करते हैं. दोनों अच्छे दोस्त भी हैं और अगर लोकेश अपने फैलते हुए यूनिवर्स में फिल्मों पर एक नर डायरेक्टर को लाना चाहते हैं, तो एटली का नाम इसमें बहुत बड़ी संभावना है.
'जवान' को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में ये चर्चा गर्म है कि सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ इसका ट्रेलर का कोई प्रोमो अटैच किया जा सकता है. फिल्म को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तो सामने नहीं आई है, मगर रिलीज डेट करीब आते देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है. असे में अगर 'जवान' की ये फैन थ्योरी सच निकलती है, तो यकीनन शाहरुख के पास एक और बहुत बड़ी हिट फिल्म आ जाएगी!