scorecardresearch
 

'पठान' के सेट पर होगा शाहरुख खान का दमदार कमबैक, दिसंबर में इस दिन शुरु होगी शूटिंग

पठान के जरिये शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग 15-20 दिन तक चलेगी, जिसका सेट मुंबई में ही तैयार किया गया है. शाहरुख खान के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे. इंडिया के अलावा फिल्म विदेश में भी शूट की जा सकती है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पठान की शूटिंग पर लौटेंगे किंग खान
  • शाहरुख खान की दमदार वापसी
  • दिसंबर में शुरु होगी शूटिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. इसलिये फैंस बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हांलाकि, अब किंग खान को देखने के लिये ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शाहरुख खान जल्द ही पठान फिल्म से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने वाले हैं. ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने काम से ब्रेक ले लिया था. पर अब वो फिर से काम पर वापसी को तैयार हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु करने वाले हैं.

फिर शुरु होगी पठान की शूटिंग
किंग खान के फैंस के लिये राहत की खबर है. बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान 15 दिसंबर से पठान फिल्म की शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान के सेट पर वापसी के लिये किंग खान जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं. फिल्म में कुछ एक्शन्स सीन्स होंगे, जिसके लिये शाहरुख खान ने इंटेंस वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया है. 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: विक्की संग दो तरह से शादी करेंगी कटरीना, ट्रेडिशनल के बाद होगी व्हाइट वेडिंग!

जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 15-20 दिन तक चलेगी, जिसका सेट मुंबई में ही तैयार किया गया है. शाहरुख खान के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे. इंडिया के अलावा फिल्म विदेश में भी शूट की जा सकती है. फिल्म की शूटिंग कब और कहां शुरु होगी. इसे बारे में अभी साफ पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

Janhvi Kapoor से पैपराजी का सवाल, विक्की की शादी में जाओगी? मिला ये जवाब

फैंस को है किंग खान के कमबैक का इंतजार 
पठान के जरिये शाहरुख खान बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. ये फिल्म किंग खान के लिये बड़ा जैकपॉट साबित हो सकती है. इसलिये किंग खान इस फिल्म में किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं. कुछ वक्त पहले पठान के सेट से किंग खान का लुक भी वायरल हुआ था, जिसे लेकर खूब चर्चे  हुए थे. 

पठान के बाद शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट राजकुमार हिरानी और एटली के साथ होगा. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement