जेठालाल से लेकर पोपटलाल से लेकर लोकप्रिय शो तारक मेहता की पूरी कास्ट डायरेक्टर असित कुमार मोदी के साथ शो KBC में आएंगे. सोनी टीवी ने आने वाले ऐपिसोड शानदार शुक्रवार का एक प्रोमो शेयर किया है. एपिसोड मनोरंजन और मस्ती से भरपूर होने वाला है प्रोमो में यह दिखाया गया कि अमिताभ बच्चन शो से आए पूरे 21 लोगों को देखकर शॉक हो जाते हैं.
पोपटलाल की बात पर जोर से हसे अमिताभ
पूरे एपिसोड के दौरान खूब मस्ती मजाक होने वाला है लेकिन आपकी हंसी नहीं रुकेगी जब पोपटलाल बेचारे इतने सालों से परेशान अमिताभ बच्चन से ही पूछ डालेंगे की क्या आप मेरी शादी करवा सकते हैं? साथ ही प्रोमों में पोपटलाल अमिताभ को अपनी कलाओं के बारे में बताते हुए कहते हैं कि मुझे आटा गूंदना आता है, पूरे लॉकडाउन मैनें झाड़ू पोछा लगाया है. इस बात पर अमिताभ बच्चन अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.
इस वजह से पवनदीप राजन के म्यूजिक वीडियो से बाहर हुईं अरुणिता कांजीलाल
TMKOC टीम ने खेला गरबा
एपिसोड के दौरान सिर्फ यही नहीं हुआ ब्लकि प्रोमो में अमिताभ बच्चन द्वारा ब्रेक की घोषणा के बाद दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल को स्नैक्स की एक पूरी ट्रॉली देते हुए दिखाया गया है.साथ ही भिड़े, माधव भीभी, मिस्टर एंड मिसेज रोशन सोढ़ी, टप्पू सेना और अन्य को भी केबीसी 13 के सेट पर गरबा खेलते देखा गया.
TMKOC के 3300 एपिसोड पूरे
तारक मेहता शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला ऐसा कोई घर नहीं जिसकी टीवी पर तारक मेहता न चलता हो. शो ने हाल ही में 3300 एपिसोड पूरे किए हैं. इस खास मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दर्शकों को इतना प्यार देने और लगातार सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया.