scorecardresearch
 

Shahrukh Khan ने कन्फर्म की सुहाना के साथ फिल्म 'किंग'? नए वीडियो में दिखा ह‍िंट

'किंग' से जुड़ी खबरें आती रहीं कि ये एक आइकॉनिक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है और इसमें जबरदस्त एक्शन होने वाला है. लेकिन मेकर्स या शाहरुख की तरफ से फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं की गई है. अब शाहरुख के नए वीडियो में फैन्स ने 'किंग' का कन्फर्मेशन नोटिस किया है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

पिछले साल 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' की बैक टू बैक सक्सेस के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. मगर इस बीच लगातार खबरें आती रही हैं कि शाहरुख अपनी बेटी के साथ एक फिल्म कर रहे हैं. डायरेक्टर सुजोय घोष की इस फिल्म का टाइटल 'किंग' बताया गया. 

फिल्म के डेवलपमेंट से जुड़ी ये खबरें आती रहीं कि ये एक आइकॉनिक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है और इसमें जबरदस्त एक्शन होने वाला है. मगर मेकर्स या शाहरुख की तरफ से फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं की गई है. मगर अब शाहरुख के नए वीडियो में फैन्स ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया है, जिसे को 'किंग' का कन्फर्मेशन मान रहे हैं. 

शाहरुख के वीडियो में 'किंग' का हिंट
किंग खान के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक नया वीडियो शेयर किया जिसमें वो 'असोका' फिल्म में अपने डायरेक्टर रहे संतोष सिवान की तारीफ कर रहे हैं. संतोष को पिछले हफ्ते, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में सिनेमेटोग्राफी के लिए एक बड़ा सम्मान दिया गया. शाहरुख वीडियो में इसी सिलसिले में बात करते नजर आ रहे हैं. वैसे तो शाहरुख, फिल्म में संतोष के साथ काम करने के बारे में बात कर रहे थे, मगर उनके तेज नजर वाले फैन्स ने कुछ और भी नोटिस कर लिया. 

Advertisement

शाहरुख जिस सोफे पर बैठे हैं, उसके बगल में टेबल पर एक स्पाइरल बुक रखी है, जिसपर लिखा है 'किंग'. फैन्स ने ये कहना शुरू कर दिया है कि शाहरुख ने इनडायरेक्ट तरीके से ये बता दिया है कि वो 'किंग' पर काम कर रहे हैं. एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा, 'किंग स्क्रिप्ट रेडी है भाई'. तो एक ने क्राउन इमोजी के साथ कमेंट में लिखा, 'किंग के लिए रेडी हैं'. 

'किंग' में डॉन बनेंगे शाहरुख?
सुपरस्टार शाहरुख के फैन्स को तब बहुत बड़ा झटका लगा था जब सामने आया कि 'डॉन 3' बन तो रही है, मगर किंग खान इसमें डॉन नहीं बनने वाले. एक रिपोर्ट में सामने आया था कि सुहाना के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' में शाहरुख एक डॉन का रोल करने वाले हैं. 'किंग', हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन: द प्रोफेशनल' पर बेस्ड बताया जा रहा है. ये फिल्म शाहरुख की ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है. 2022 में शाहरुख ने अपनी पहली फुल-ऑन एक्शन फिल्म 'पठान' पर एक्साइटमेंट दिखाते हुए इस फिल्म का नाम लिया था. शाहरुख ने कहा था कि वो 'लियोन: द प्रोफेशनल' जैसी फिल्म करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें 'बड़े उम्र का, बहुत गंभीर और चुप रहने वाला' किरदार निभाने को मिले और जिसके बाल और दाढ़ी सफेद हो चुके हों. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement