कल्याण ज्वेलर्स के लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड कैंडेरे ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. यह साझेदारी ब्रांड के देशभर में विस्तार की रणनीति का एक अहम हिस्सा है. इसका मकसद ज्वेलरी को एक नए नजरिए से पेश करना है— जिसमें खुद की पहचान, खास मौके पर गिफ्ट देना और रोजमर्रा की स्टाइल को बढ़ावा देना शामिल है.
शाहरुख खान की लोकप्रियता और उनका आकर्षण कैंडेरे के विजन से पूरी तरह मेल खाता है. वे हर उम्र के भारतीय दर्शकों से गहरा जुड़ाव रखते हैं. अब वे कैंडेरे के डिजिटल, टीवी, प्रिंट और स्टोर प्रचार कैम्पेन का हिस्सा होंगे.
शाहरुख से जुड़ा नाम
कैंडेरे के डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन ने कहा, ''भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री में अब अलग-अलग पसंद और जरूरतों के हिसाब से ज्वेलरी चुनी जा रही है. लोग अब ऐसी ज्वेलरी चाहते हैं जो उनकी पर्सनैलिटी और लाइफस्टाइल से मेल खाए और खास मौकों के लिए हो. कैंडेरे खासतौर से ऐसी नई सोच रखने वालों के लिए बना है— जो खुद को खुलकर व्यक्त करना पसंद करते हैं और डिजिटल दुनिया से जुड़े हुए हैं.''
''शाहरुख खान एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी छवि, भावना और अपील हमारे ब्रांड के मूल्यों से मेल खाती है. वे हर पीढ़ी से जुड़ते हैं और आज भी बेहद प्रासंगिक हैं. उनके साथ हमारा यह जुड़ाव ये दिखाएगा कि अब कैंडेरे की ज्वेलरी सिर्फ सजने-संवरने के लिए नहीं, बल्कि खुद की पहचान और सोच को दर्शाने का जरिया है."
मॉडर्न जमाने को दर्शाता ब्रांड
"ज्वेलरी हमेशा से प्यार, यादों और पहचान का एक खास तरीका रही है. मैं कैंडेरे के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं, जो कल्याण ज्वेलर्स का ही एक ब्रांड है. यह ब्रांड आज की पीढ़ी की पसंद और सोच के मुताबिक ज्वेलरी को एक नया और स्टाइलिश रूप देता है. यह खूबसूरत है, आज के समय के अनुसार है और हर पल को खास बनाने वालों के लिए है."
कैंडेरे ने महिलाओं के लिए मॉडर्न डिजाइनों वाली ज्वेलरी में अपनी खास पहचान बनाई है और अब पुरुषों की ज्वेलरी में भी अच्छी मौजूदगी बना रहा है. इसके पास इस क्षेत्र की सबसे बड़ी ज्वेलरी लाइनों में से एक है.
कैंडेरे की ओम्नी-चैनल रणनीति ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स दोनों पर ग्राहकों को आसान और बेहतरीन अनुभव देती है. कल्याण ज्वेलर्स की विश्वसनीयता और भरोसे के साथ, कैंडेरे ₹10,000 से शुरू होने वाले कलेक्शनों में स्टाइल और अफोर्डेबिलिटी का सही संतुलन पेश करता है. ये रोजमर्रा की जरूरतों और खास गिफ्टिंग दोनों के लिए एक बढ़िया विकल्प बन चुका है.
देशभर में 75 से अधिक स्टोर्स के साथ कैंडेरे अब लाइफस्टाइल ज्वेलरी को एक नया रूप दे रहा है- जहां ज्वेलरी सिर्फ गहना नहीं, बल्कि पर्सनल स्टाइल का एक इजहार है.
क्या है कैंडेरे?
कैंडेरे, कल्याण ज्वेलर्स के अंतर्गत आने वाला एक ओम्नी-चैनल लाइफस्टाइल ज्वेलरी ब्रांड है और यह कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. यह ब्रांड आधुनिक डिजाइनों के साथ उन ग्राहकों के लिए बना है जो ज्वेलरी में कुछ खास, स्टाइलिश और पर्सनल ढूंढ़ते हैं. ग्राहक www.candere.com और भारतभर में फैले 75+ स्टोर्स के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं.