
राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के स्टार शाहरुख खान के फैन्स सिनेमा हॉल में धमाल मचाने के इंतजार में खड़े हैं. मेकर्स ने अनोखे प्रमोशनल कैम्पेन में 'डंकी' की झलकियां शेयर करते हुए फिल्म के लिए मजेदार माहौल बना दिया है. शाहरुख जितने दमदार कलाकार और सुपरस्टार हैं, उनका मार्केटिंग गेम भी उतना ही असरदार है.
'डंकी' से जो भी नया मैटेरियल सामने आ रहा है उसे फैन्स के नाम एक पार्सल की तरह ट्रीट किया जा रहा है इसलिए उसे नाम दिया गया है 'ड्रॉप'. फिल्म से पहला ड्रॉप टीजर की शक्ल में आया था और हाल ही में पांचवां ड्रॉप सामने आया है. इस बार मेकर्स ने 'डंकी' का नया गाया शेयर किया है. 'ओ माही' टाइटल वाले इस गाने में अरिजीत सिंह की आवाज है और शाहरुख खान, तापसी पन्नू रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
'ओ माही' का अनोखा डिस्क्लेमर
रेगिस्तान में चलते कारवां का हिस्सा बने दिख रहे शाहरुख और तापसी का ये वीडियो बहुत खूबसूरत है. लेकिन इसी वीडियो में नीचे की तरफ आपको एक अनोखा डिस्क्लेमर देखने को मिलेगा. कैपिटल लेटर्स में लिखा गया है- 'प्रोमो वर्जन. फिल्म में एक दूसरा वर्जन है.' यानी इस वीडियो में 'ओ माही' गाना जिस तरह दिख रहा है, फिल्म में उससे अलग वर्जन में दिखेगा. देखिए 'ओ माही' गाने का वीडियो:

बात तो बड़ी आम सी है, अक्सर ऐसा होता है कि रिलीज से पहले फिल्म के गाने जिस तरह दिख रहे होते हैं, फिल्म में उससे अलग तरीके में यूज किए जाते हैं. हो सकता है आपने एक गाने का पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखा हो, लेकिन फिल्म में वो बैकग्राउंड में चल रहा हो. तो फिर इस अलग से डिस्क्लेमर की क्या जरूरत? इस सवाल का जवाब शाहरुख के ही फैनडम में छुपा है.
जब शाहरुख से ही नाराज हो गए उनके 'जबरा फैन'
2016 में शाहरुख की एक फिल्म 'फैन' थिएटर्स में रिलीज हुई. कहानी में शाहरुख ने एक सुपरस्टार और उसके तगड़े फैन का डबल रोल निभाया था. फिल्म का एक गाना 'जबरा फैन' प्रमोशन के समय जबरदस्त हिट हुआ था. लेकिन थिएटर्स में जब जनता फिल्म देखने पहुंची, तो ये गाना फिल्म में था ही नहीं. मेकर्स ने 'जबरा फैन' गाना प्रमोशन के लिए ही इस्तेमाल किया था.
इस बात से खफा एक दर्शक ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर दी थी. उनका कहना था कि उनके बच्चे इस गाने के बड़े फैन हैं और जब फिल्म में गाना नहीं दिखा तो घर जाकर बच्चों ने खाना नहीं खाया. इससे उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें हॉस्पिटल तक ले जाना पड़ा.
डिस्ट्रिक्ट फोरम में सुनवाई नहीं हुई तो मामला आगे पहुंचा और स्टेट कमीशन ने ऑर्डर दिया कि मेकर्स की तरफ से दर्शक को 10 हजार रुपये मुआवजा और इस शिकायत में खर्च हुए 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाए. बात बढ़ती ही चली गई और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था.
इस पूरे केस में दो बड़ी बातें निकलकर सामने आईं. पहली, टिकट खरीदने वाला दर्शक 'उपभोक्ता' ही कहा जाएगा क्योंकि भले उसने डायरेक्ट प्रोडक्शन हाउस को पेमेंट न किया हो, लेकिन टिकट के पैसे में फिल्म प्रदर्शक, डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर का हिस्सा होता है. दूसरी बात ये कि प्रमोशन के लिए गाना दिखाकर, फिल्म में न रखने को 'अनफेयर प्रैक्टिस' माना गया. कोर्ट ने माना कि अगर कोई गाना देखकर फिल्म देखने जाए और उसे गाना ही फिल्म में न मिले तो उसे ठगा हुआ महसूस होगा ही.
ये पूरा केस शाहरुख के अल्टीमेट फैनडम की तरह ही देखा जाता है, जहां अपने फेवरेट एक्टर का गाना फिल्म में न होने से फैन का दिल टूट गया. 'डंकी' भी इन्हीं शाहरुख खान की फिल्म है जिन्हें बिना शक भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा जा सकता है. ऐसे में फिल्म के अंदर 'ओ माही' गाना न देखकर किसी फैन का दिल न टूटे इसलिए अब मेकर्स पहले से ही डिस्क्लेमर देते चल रहे हैं.