scorecardresearch
 

अमिताभ-जावेद की फोटो शेयर कर शबाना आजमी को क्यों देनी पड़ी सफाई?

सोशल मीडिया पर शबाना ने एक फैमिली फोटो शेयर की जहां पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जावेद अख्तर और रोमेश शर्मा दिखाई दिए. अब उस फोटो को शेयर करते हुए शबाना ने बताया कि रोमेश का 70वां बर्थडे था, ऐसे में वे साथ में सेलिब्रेट कर रहे थे.

Advertisement
X
शबाना आजमी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
शबाना आजमी ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

एक्ट्रेस शबाना आजमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं. मुद्दा चाहे राजनीति से जुड़ा हो या फिर बॉलीवुड में ही कोई बड़ी डिबेट चल रही हो, एक्ट्रेस ने हर बार बेबाकी से अपनी राय रखी है. लेकिन इस बार शबाना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है कि उन्हें बाद में उस पर सफाई देनी पड़ गई.

शबाना की एक फोटो पर बवाल

सोशल मीडिया पर शबाना ने एक फैमिली फोटो शेयर की जहां पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जावेद अख्तर और रोमेश शर्मा दिखाई दिए. अब उस फोटो को शेयर करते हुए शबाना ने बताया कि रोमेश का 70वां बर्थडे था, ऐसे में वे साथ में सेलिब्रेट कर रहे थे. अब कोरोना का टाइम है, केस लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में शबाना की इस फोटो पर किसी ने जन्मदिन की बधाई तो क्या ही दी, उल्टा इन सेलेब्स की क्लास लगाना शुरू कर दिया. सवालों की बौछार कर दी गई है, पूछा गया कि मास्क क्यों नहीं पहन रखा है.

माफी क्यों मांगनी पड़ी?

जब ये ट्रोलिंग जरूरत से ज्यादा लगने लगी तब खुद शबाना आजमी ने आगे आकर सफाई पेश की. उन्होंने बताया कि असल में ये फोटो काफी पुरानी है और इसे उन्होंने सिर्फ अभी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मुझे माफ कर दीजिए. मुझे बता देना चाहिए था कि ये एक थ्रोबैक फोटो है. अब अगर शबाना फोटो शेयर करते समय इस बात का जिक्र कर देतीं, तो इतना बवाल नहीं होता.

Advertisement

मिथुन संग फोटो पर राजनीति

वैसे शबाना आजमी ने कई बार थ्रोबैक फोटो शेयर की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की तरफ से मिथुन चक्रवर्ती संग भी एक काफी पुरानी फोटो शेयर की गई थी. लेकिन उस फोटो पर भी राजनीति अलग ही लेवल पर होती दिख गई और लोगों ने भी कमेंट कर चुटकी लेना शुरू कर दिया. अब क्योंकि मिथुन ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है, ऐसे में लोगों ने कमेंट कर लिख दिया- ये तो लेफ्ट-राइट का मिलन हो गया है. कई दूसरे लोगों ने भी उस खूबसूरत फोटो को राजनीतिक चश्मे से देखा और तरह-तरह के कमेंट किए.
 

Advertisement
Advertisement