बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं. उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था और वह गाड़ी से उतर रही थीं. पैपराजी जब उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए पास आया तो उन्होंने कहा, 'पास मत आना.' बता दें कि मुंबई में कोरोना के केसेस लगातार बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के साथ टीवी एक्टर्स भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. हाल ही में विक्की कौशल, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, टीवी एक्टर्स में रुपाली गांगूली, कनिका मान समेत कई लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
सारा ने की पैपराजी से अपील
'कुली नं 1' एक्ट्रेस सारा अली खान ने कैमरापर्सन से पास न आने की गुजारिश की. सोशल मीडिया पर जो फोटोज वायरल हो रही हैं उनमें सारा को हाथ से पीछे हटने के लिए कहते बखूबी देखा जा सकता है. सारा अली खान की बिना मास्क की फोटोज जबसे इंटरनेट पर आई हैं, यूजर्स उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं.
यूजर्स ने दी यह प्रतिक्रिया
सारा अली खान को कई लोगों ने सलाह दी है. एक यूजर ने कहा, 'हां तो बहन मास्क पहन ले.' एक और यूजर ने लिखा, "और यह लोगों को मास्क पहनने का भाषण देती हैं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह देती हैं. इसके अलावा यह भी कहती हैं कि बेवजह घर से बाहर न निकलें." एक यूजर ने पूछा, 'दीदी का मास्क कहां है?'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फैन्स इसके ट्रेलर और रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज हो सकती है.