बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को कौन नहीं जानता? इनके डांस और एक्टिंग के दीवाने करोड़ों लोग हैं. आज भी जब भी यह स्टेज पर आते हैं, दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. हालांकि, गोविंदा कई कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों का भी हिस्सा रहे. हाल ही में आज तक से ख़ास बातचीत में डांसिंग स्टार गोविंदा ने साझा की कई दिलचस्प बातें और बताया की क्यों लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे?
मेरे देसी अंदाज ने जोड़ा मुझे दर्शकों से
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कहा की मेरी वे तमाम फिल्में, जिनमें मैंने देसी किरदार निभाया उन्हें आज भी पसंद किया जाता है, चाहे वह मेरी फिल्म ‘आंखें’ हो ‘राजा बाबू’ हो या फिर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘दूल्हे राजा’, सभा सुपरहिट फिल्में रही हैं. मेरी इन फिल्मों में देसीपने को दर्शकों ने बहुत सराहा और मैं आज भी किसी फंक्शन में जाता हूं तो मैं देखता हूं की मेरे वही हिट गानों पर आज के युवा पीढ़ी के स्टार ठुमके लगा रहे हैं. मुझे इस बात की ख़ुशी है की जो काम मैंने सालों पहले किया उस अंदाज को आज भी पसंद किया जाता है और इस तरह के किरदार करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं.
गोविंदा ने कहा जब लोग मुझे पागल और अंधविश्वासी कहते थे
आज भी गोविंदा अपने अभिनय और डांसिंग के लिए जाने जाते हैं. गोविंदा ने बताया कि पूजा पाठ और रत्नों से जुड़ी अंगूठियां पहनने पर कई बार मुझे पागल और अंधविश्वासी भी कहा जाता है. लेकिन आज देखिए तमाम सारे ऐसे स्वदेशी और विदेशी चैनल हैं, जहां एस्ट्रोलॉजी और धर्म सम्बंधित कॉन्टेंट पेश किए जा रहे हैं, जिससे मोटी कमाई के साथ-साथ लोग इससे फायदा भी उठा पा रहे हैं. और जब मैं यही काम खुद अपने और अपने परिवार के लिए करता था तो लोग मुझे सनकी कहा करते थे. मैं तो हर दिन तारीख और महीना देख कर चलने वाला इंसान हूं जो संस्कार मुझे मेरे माता पिता से मिले हैं. लेकिन समय की करवट देखिए की आज वही लोग उसी तरह का कॉन्टेंट पेश कर चैनलों से पैसे कमा रहे हैं जो कल तक मुझे अंधविश्वासी कहते थे. यह तो हमारा मूल है, जड़ है, इससे कहां अलग हुआ जा सकता है जो लोग मेरा मजाक उड़ाते थे आज वही मुझे सलाह लेने आते हैं.
कैसा है फैन्स के दिलों पर राज करने वाले गोविंदा का नेचर ?
सहज और सरल है मेरा नेचर. मेरे फैन्स मुझे देख कर समझ जाते है की आज मेरा मूड कैसा है और वे उसी तरह से मुझे स्वीकार करते आए हैं और जो प्यार मुझे मेरी कला के माध्यम से दर्शकों से मिला उसका मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा. बस मैं देशवासियों से यह कहना चाहूंगा की इस मुश्किल घड़ी में अपने और अपनों का साथ न छोड़े क्यों की रात के बाद दिन जरूर आता है और सारे अंधेरे को समाप्त कर देता है.
आपको बता दें की कोरोना की इस महामारी से जहां सरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम एक्टर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए उनमें से एक गोविंदा भी हैं जो अपने घर में सेल्फ क्वारनटीन हैं, लेकिन अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.