scorecardresearch
 

Sara Ali Khan-Shubman Gill का अफेयर कंफर्म! क्रिकेटर के दोस्त ने दिया बड़ा हिंट, लिखा- बहुत SARA प्यार

क्रिकेटर शुभमन गिल के दोस्त खुशप्रीत सिंह औलख ने उन्हें बर्थडे विश करने के लिए जो पोस्ट किया है, इसका सारा अली खान संग कनेक्शन नजर आता है. खुशप्रीत सिंह की इस पोस्ट पर लोगों का तुरंत ध्यान गया है. सारा का नाम पोस्ट में एड करना सबसे बड़ा हाईलाइट था. ये पोस्ट वायरल हो रही है.

Advertisement
X
सारा अली खान-शुभमन गिल
सारा अली खान-शुभमन गिल

कुछ दिनों पहले सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल को साथ में डिनर डेट एंजॉय करते हुए देखा गया था. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें लाइमलाइट में आने लगीं. ये न्यूज कितनी सच थी और कितनी फेक, लगता है अब इसका जवाब फैंस को मिलने वाला है.

सारा-शुभमन पर नया अपडेट

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुभमन गिल के दोस्त खुशप्रीत सिंह औलख ने उन्हें बर्थडे (8 सितंबर) विश करने के लिए जो पोस्ट किया है, इसका सारा अली खान संग कनेक्शन नजर आता है. खुशप्रीत सिंह ने इंस्टा पर शुभमन गिल संग फोटो शेयर कर लिखा- मेरे मेन मैन को हैप्पीएस्ट  बर्थडे. The OG, इरिटेट करने वाला और गूगल ग्रेजुएटेड बेबी लेकिन सच कहूं तो तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी खराब होती. भगवान तुम्हें ज्यादा सक्सेस, बहाने, गूगल ज्ञान और बहुत SARA प्यार हर किसी से दे.

दोस्त ने की शुभमन की खिंचाई

खुशप्रीत सिंह की इस पोस्ट पर लोगों का तुरंत ध्यान गया है. यूजर्स को खुशप्रीत सिंह का फनी अंदाज में दोस्त को विश करने का तरीका काफी पसंद आया. सारा का नाम पोस्ट में एड करना सबसे बड़ा हाईलाइट था. ये पोस्ट वायरल हो रही है. यूजर्स ये पोस्ट देखने के बाद सारा और शुभमन के रिश्ते को कंफर्म मान रहे हैं. खुशप्रीत ने जिस तरह हाईलाइट करते हुए सारा को बोल्ड लेटर्स में लिखा है, वो यूं ही नहीं है. कुछ लोगों का मानना है कि ये सारा, सारा अली खान की बजाय क्या पता सारा तेंदुलकर हों. वैसे मीडिया में तो शुभमन और सारा तेंदुलकर के ब्रेकअप की खबरें हैं. दोनों ने एक दूसरे को इंस्टा पर अनफॉलो भी कर लिया है.  

Advertisement

सारा अली खान और शुभमन गिल के अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई है, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को गॉसिप करने का मौका जरूर मिल गया है. सारा और शुभमन का अभी तक  डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन नहीं आया है. सारा का कार्तिक आर्यन संग इससे पहले अफेयर रहा था. वहीं शुभमन गिल के सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा संग रिलेशन की खबरें थीं. तभी तो जब सारा अली खान और शुभमन की साथ में फोटो सामने आई तो लोग मजे लेने लगे. कई मीम्स वायरल हुए. 

सारा अली खान और शुभमन गिल की ये पेयरिंग आपको कैसी लगती है?

 

Advertisement
Advertisement