सिटाडेल हनी बनी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जहां वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु तो छा गए, लेकिन एक्टर साकिब सलीम गायब दिखे. इतना ही नहीं इसके मच-एंटिसिपेटेड ट्रेलर लॉन्च इवेंट से भी एक्टर नदारद रहे. इन इंसीडेंट्स ने कई सवालों को जन्म दे दिया और साथ ही जता भी दिया कि साकिब सिटाडेल मेकर्स से कितने नाराज चल रहे हैं.
सिटाडेल मेकर्स से नाराज साकिब
आखिर साकिब है कहां? सबके मन में चल रहे इस सवाल का जवाब मिल गया है. साकिब के इंस्टाग्राम को देखें तो वो इन दिनों वेकेशन पर हैं और समंदर किनारे चिल कर रहे हैं. वहीं इंडिया टुडे को सोर्स ने बताया कि साकिब इस समय गोवा में हैं. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि साकिब की नाराजगी सबसे पहले इस फैक्ट से उपजी है कि ट्रेलर में उनकी कोई भूमिका नहीं दिखाई गई. इतना ही नहीं बाद में उन्हें सभी प्रमोशनल एक्टीविटीज से भी दूर रखा गया.
साकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट पोस्ट भी साझा किया था, जिसमें वो बताते दिखे कि वो कैसे हर कॉन्ट्रोवर्सी से निपटते हैं. साकिब ने जताया कि कैसे वो अनकॉल्ड सिचुएशन को शालीनता से संभालने में विश्वास करते हैं. पोस्ट कर एक्टर ने लिखा था- मैं घर पर अकेला हूं और पढ़ रहा हूं. प्रीमियर को स्किप करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या एक्टर और शो के मेकर्स के बीच सब ठीक है? यूजर्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर कहा कि हमने पढ़ा था कि आप सिटाडेल हनी बनी में विलेन हैं, लेकिन आप कहीं दिखे नहीं. आप ट्रेलर इवेंट पर भी नहीं गए.
क्या राज खोलेंगे साकिब?
इसके बाद साकिब ने दिवाली पर एक और पोस्ट शेयर किया था, जहां उन्होंने फैंस को विश कर कैप्शन में लिखा था- काफी दिनों से चुप हूं बहुत जल्दी बोलूंगा. कुछ तस्वीरें खिंचवाई थी तो सोचा आप लोगों से शेयर कर दूं. बता दें, साकिब आखिरी बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ काकुडा फिल्म में नजर आए थे, ये जी5 पर रिलीज हुई थी.
मालूम हो, प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' की दुनिया से जुड़ी सिटाडेल हनी बनी की कहानी का निर्देशन इंडियन डायरेक्टर्स राज और डीके (राज निदिमोरू और कृष्णा डीके) ने किया है. इतना ही नहीं, इसे सीता आर. मेनन के साथ राज और डीके ने लिखा भी है. यह सीरीज D2R फिल्म्स, अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और AGBO के रूसो ब्रदर्स ने मिलकर प्रोड्यूस की है.
इस सीरीज में एक्टर वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु के साथ के.के. मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकीत परिहार और कश्वी मजमूदार भी सीरीज में अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे. 'सिटाडेल: हनी बनी' का प्रीमियर 7 नवंबर को विशेष रूप से भारत में प्राइम वीडियो पर किया जाएगा. देखना होगा कि मेकर्स संग वरुण धवन और समांथा प्रभु इस सीरीज में क्या कमाल करते हैं.