साल 1998 में रिलीज हुई संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म वास्तव में डेढ़ फुटिए का किरदार निभाकर जबरदस्त सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर संजय नारवेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. संजय हाल ही में नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म सीरियस मैन में नजर आए हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मेन लीड निभाया है वहीं संजय नारवेकर फिल्म में एक ताकतवर मराठी नेता के तौर पर दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि फिल्म वास्तव रघु और डेढ़ फुटिए नाम के दो दोस्तों की कहानी थी जो एक सामान्य जिंदगी बिता रहे होते हैं लेकिन कुछ गुंडों द्वारा बुरी तरह उकसाए जाने पर रघु और डेढ़ फुटिए उनकी हत्या कर देते हैं. ये गुंडे अंडरवर्ल्ड के खास लोगों से कनेक्टेड होते हैं इसलिए रघु और डेढ़ फुटिए की जान पर बन आती है क्योंकि सिस्टम उसे प्रोटेक्ट नहीं कर पाता, इसलिए रघु अपराधियों की शरण में जाकर खुद अंडरवर्ल्ड डॉन बनता है और डेढ़ फुटिया उसके साथ ही काम करता है.
वास्तव ने संजय दत्त और संजय नारवेकर को दिलाई थी खास पहचान
इस फिल्म ने संजय दत्त के करियर को तो ऊंचाई दी ही थी वहीं संजय नारवेकर को भी बॉलीवुड में जबरदस्त एक्सपोजर मिला. महाराष्ट्र में जन्मे नारवेकर मराठी फिल्मों का जाना-पहचाना नाम है. इसके अलावा वे मराठी सीरियल्स और थियेटर के भी मशहूर कलाकार हैं. गौरतलब है कि सीरियस मैन एक ऐसे दलित शख्स की कहानी है जो एक ब्राहाण साइंटिस्ट का पीए होता है. वो अपने बेटे को एक शानदार जिंदगी देना चाहता है और इसके लिए वो अपने बच्चे को एल्बर्ट आइंस्टीन की तरह चाइल्ड जीनियस बताने लगता है जिसके बाद इस बच्चे की लोकप्रियता में इजाफा होने लगता है.