संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के उन शानदार डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनकी फिल्में फैंस के दिलों में हमेशा के लिए बस जाती हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्में बड़े बजट की होने के साथ मैजिकल भी होती हैं. वहीं दूसरी ओर वे अपने अनुशासन के लिए भी जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली के बारे में अक्सर ये बातें सामने आती हैं कि जब सेट पर पिन ड्रॉप साइलेंस मेंटेन रखने की बात आती है तो वो काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं. रिपोर्ट्स हैं कि फेमस सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण भी संजय लीला भंसाली के गुस्से का शिकार हो चुके हैं, जिसकी कीमत में उन्हें अपना फोन कुर्बान करना पड़ा था.
सेट पर सख्त होते हैं संजय लीला भंसाली
रिपोर्ट्स हैं कि गोलियों की रासलीला राम-लीला की मैकिंग के दौरान आदित्य संजय लीला भंसाली को असिस्ट कर रहे थे. आदित्य को सेट पर बताया गया था कि संजय लीला भंसाली को सेट पर खामोशी चाहिए होती है, लेकिन आदित्य यह नहीं जानते थे कि वो कितने सख्त हैं. आदित्य फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने नए स्मार्टफोन को फ्लॉन्ट कर रहे थे. इससे संजय लीला भंसाली को डिस्टर्बेंस हो रहा था और इसके बाद जो हुआ वो कोई सोच भी नहीं सकता है.
Bigg Boss OTT: TRP के लिए मेकर्स ने तोड़े शो के नियम? शमिता की दूसरी बार एंट्री से निराश दिखे फैंस
संजय लीला भंसाली ने फेंक दिया था आदित्य नारायण का फोन?
रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली ने आदित्य के हाथ से फोन छीनकर उसे दूर फेंक दिया था. फोन तो चकनाचूर हो गया था और इसी के साथ आदित्य भी दुखी हो गए थे. हालांकि, जब आदित्य नारायण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया था.
आदित्य ने कहा था, "इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं गैजेट यूज करता हूं, लेकिन मैं उन्हें सेट पर नहीं लेकर जाता. जब सेट पर सेल फोन इस्तेमाल करने की बात आती है तो संजय लीला भंसाली काफी सख्त हैं, लेकिन वह इसके बारे में सिविल भी हैं."
जेल में राज कुंद्रा, परेशानी में शिल्पा शेट्टी, फिर क्यों परिवार को छोड़ बिग बॉस में आईं शमिता?
इंडियन आइडल 12 को होस्ट कर रहें आदित्य
बता दें कि आदित्य नायारण इन दिनों इंडियन आइडल 12 शो को होस्ट कर रहे हैं. 15 अगस्त को शो का फिनाले एपिसोड है. कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को टक्कर देने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. अब देखना होगा कि कौन ट्रॉफी को अपने नाम करता है.