scorecardresearch
 

'वो भले मुझसे ज्यादा कामयाब हैं, मगर मैं ज्यादा खुश हूं' भाई अनिल कपूर के साथ तुलना पर बोले संजय कपूर

संजय ने कहा कि एक ही इंडस्ट्री में होने की वजह से भाइयों की तुलना होना, एक ऐसी चीज है जिससे बचा नहीं जा सकता. लेकिन इन तुलनाओं की वजह से अपने भाइयों के साथ उनके रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा.

Advertisement
X
संजय कपूर, अनिल कपूर
संजय कपूर, अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की तुलना अक्सर उनके भाई अनिल कपूर से की जाती रही है. ये बात अक्सर हाईलाइट होती रही है कि एक जैसे दिखने वाले इन दोनों भाइयों में जहां अनिल ने स्टारडम का शानदार दौर देखा, वहीं शुरुआती सक्सेस के बाद संजय का करियर बहुत अच्छी रफ्तार से आगे नहीं बढ़ा. अब संजय ने अपने भाइयों अनिल और बोनी कपूर से अपने रिश्ते पर बात की है. 

संजय ने कहा कि एक ही इंडस्ट्री में होने की वजह से भाइयों की तुलना होना, एक ऐसी चीज है जिससे बचा नहीं जा सकता. लेकिन इन तुलनाओं की वजह से अपने भाइयों के साथ उनके रिश्ते पर कभी असर नहीं पड़ा. उन्होंने कहा कि भले उनके भाई अनिल कपूर ज्यादा कामयाब और दौलतमंद हों, मगर वो ज्यादा खुश और संतुष्ट हैं. 

पेरेंट्स के शुक्रगुजार हैं संजय 
अ मिलेनियल माइंड पॉडकास्ट में संजय ने कहा कि वो अपने पेरेंट्स के शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने एक दूसरे के करीब रहने वाले परिवार की नींव रखी. उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके परिवार की एक ऐसी खूबी है, जो वो अपनी अगली जेनरेशन तक भी पास करना चाहते हैं. 

संजय ने बताया, 'हम सब साथ रहे, और जब हमने शुरुआत की तो एक दो बेडरूम-हॉल में रहते थे. हमारा परिवार बहुत करीबी से बुना हुआ है. ऑब्वियसली, फिर आपके अपने बच्चे होते हैं और चीजें आगे बढ़ती हैं. कई बार ऐसा होता है कि मैं अनिल या बोनी से महीने-डेढ़ महीने भी नहीं मिल पाता. लेकिन हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं, और हम ये समझने भर के लिए समझदार हैं कि ठीक है, ये सब फिल्ममेकिंग का हिस्सा है.' 

Advertisement

संजय ने कहा कि आज उनके भतीजे-भतीजियां हैं, सभी अपने करियर की ऊंचाइयों से और लो फेज से गुजर रहे हैं मगर शुक्रवार को उनकी फिल्म रिलीज होने के हिसाब से, आपसी रिश्ते नहीं बदलते. 

भाइयों से कॉम्पिटीशन पर बोले संजय 
अपने भाइयों से अपनी तुलना की बात पर संजय ने कहा, 'मैं नहीं कहता कि कॉम्पिटीशन नहीं है. मुझे लगता है ये दो लोगों के आपस का मामला होता है. मुझे लगता है कि अनिल भले मुझसे ज्यादा कामयाब हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे ज्यादा खुश और संतुष्ट हूं, किसी भी वजह से. मैं हमेशा कहता हूं कि ईश्वर बहुत दयालु है. अगर मैंने उनसे कम भी अचीव किया है, मैं ज्यादा खुश महसूस करता हूं. मैं हमेशा अच्छे मूड में रहता हूं. मैं ये नहीं कह रहा कि वो उदास हैं, या ऐसा कुछ, लेकिन मैं नहीं जानता इसे कैसे सही से कहा जाए. लेकिन मुझे लगता है, मैं उनसे ज्यादा संतुष्ट हूं.'

संजय ने पिछले कुछ साल में ओटीटी पर काफी काम किया है. वो हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement