पुष्पा फिल्म का गाना ओ अंतावा दर्शकों के फेवरेट गाने की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आ गया है. यू-ट्यूब द्वारा शेयर की गई लिस्ट से पता चलता है कि सामंथा प्रभु के इस गाने ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. यू-ट्यूब ने टॉप 100 म्यूजिक वीडियो की ग्लोबल लिस्ट शेयर की है और इस लिस्ट में पुष्पा: द राइज़- पार्ट 1 से समांथा रूथ प्रभु का गाना ओ अंतावा नंबर वन पर है.
गाने में हुई था समांथा की स्पेशल एंट्री
पुष्पा फिल्म के मेकर्स ने जब इस गाने में समांथा प्रभु की स्पेशल एंट्री का खुलासा किया तो दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया. इसी गाने से समांथा ने आइटम सॉन्ग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा. गाने में समांथा ब्लू कलर ब्लाउज के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने गाने की लिरिक्स ओ अंतावा पर थिरकती नजर आ रही हैं. जिसके बाद ब्राउन शर्ट पहने अल्लू अर्जुन की एंट्री होती हैं. गाने में समांथा और अल्लू अर्जुन को एक साथ काफी पसंद किया जा रहा है.
'मोल्लकी' होने जा रहा ऑफएयर, खबर सुनकर उदास एक्टर अमर उपाध्याय
यू-ट्यूब पर 30 मिलियन व्यूज
पुष्पा फिल्म के इस गाने को आवाज 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर ने दी है. जबकि गाने के लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं. और इस गाने का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. अभी तक इस गाने ने यू-ट्यूब पर 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पा लिए हैं.
रैंप वॉक करते हुए जब खुल गई थी ड्रेस, 15 साल बाद भी मशहूर है इस मॉडल का Oops मोमेंट

समांथा ने किया पोस्ट शेयर
गाने को टॉप पर देख समांथा ने अपना इंस्टाग्राम यह खुशखबरी शेयर की है. साथ ही अल्लू अर्जुन समेत फिल्म के कास्ट का धन्यवाद भी किया. हाल ही में इस गाने को लेकर समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने से तस्वीर शेयर कर अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया था और साथ ही बताया कि सेक्सी होने के लिए काफी हार्ड वर्क करना पड़ता है.