scorecardresearch
 

सलमान खान ने की बालासुब्रमण्यम के लिए दुआ, सुपरहिट गानों के लिए कहा शुक्रिया

अस्पताल की तरफ से जारी किए गए ताजा बयान के मुताबिक, "बालासुब्रमण्यम जिन्हें 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती किया गया था, वो अभी भी ECMO और अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं."

Advertisement
X
सलमान खान और बालासुब्रमण्यम
सलमान खान और बालासुब्रमण्यम

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के लिए इमोशनल ट्वीट करके उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है. मालूम हो कि बालासुब्रमण्यम की तबीयत इन दिनों काफी खराब है और वह मैक्सिमम लाइफ सपोर्ट पर हैं. गुरुवार रात खबर आई थी कि बालासुब्रमण्यम की तबीयत काफी खराब हो गई है.

वे इस वक्त एमजीएम हेल्थकेयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं और अस्पताल ने भी उनकी बिगड़ती सेहत के बारे में बयान जारी किया है. सलमान खान बालासुब्रमण्यम के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "बालासुब्रमण्यम सर. मैं दिल से आपके लिए ढेर सारे साहस और उम्मीद की दुआ करता हूं कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाए. और शुक्रिया हर उस गाने के लिए जो आपने मेरे लिए गाया है और दिल दीवाना, हीरो, प्रेम को खास बनाने के लिए. लव यू सर."

अस्पताल की तरफ से जारी किए गए ताजा बयान के मुताबिक, "बालासुब्रमण्यम जिन्हें 5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती किया गया था, वो अभी भी ECMO और अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. पिछले 24 घंटे में उनकी तबीयत काफी बिगड़ी है और हालत काफी चिंताजनक है. एमजीएम के विशेषज्ञों की टीम बहुत नजदीक से उन्हें मॉनीटर कर रही है."

Advertisement

निगेटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट

सलमान खान के अलावा भी अन्य तमाम स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बालासुब्रमण्यम के ठीक होने की दुआ की है. एक्टर कृष ने ट्वीट किया, "बाबू अंकल के लिए मेरी दिल से प्रार्थनाएं." बता दें कि 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था. 7 सितंबर को एसपी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement