scorecardresearch
 

30 साल बाद बड़े पर्दे पर सलमान के साथ आएंगे आमिर? प्रोडक्शन हाउस ने दिया हिंट 'हम इस बारे में...'

सलमान पिछले कुछ सालों में अपने साथी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कई बार बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. लेकिन आमिर के साथ उनका बड़े पर्दे पर रीयूनियन काफी सालों से बाकी है और जिस दिन ये हुए, थिएटर्स में तगड़ा धमाका होगा. इस उम्मीद में बैठे फैन्स के लिए अब बड़ी खबर आई है.

Advertisement
X
'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान, आमिर खान
'अंदाज अपना अपना' में सलमान खान, आमिर खान

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान खान और आमिर खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' आज भी एक कल्ट क्लासिक है. आज से 30 साल पहले आई इस फिल्म में इन दोनों खान्स की केमिस्ट्री इतनी एंटरटेनिंग थी कि लोग आज भी इस फिल्म को खूब मजे लेकर देखते हैं. मगर इसे कुदरत की साजिश कहें या सिनेमा फैन्स की बदकिस्मती कि इन दोनों ने दोबारा किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. 

सलमान पिछले कुछ सालों में अपने साथी सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ कई बार बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. लेकिन आमिर के साथ उनका बड़े पर्दे पर रीयूनियन काफी सालों से बाकी है और जिस दिन ये हुए, थिएटर्स में तगड़ा धमाका होगा. आमिर और सलमान को साथ देखने का इंतजार कर रहे सिनेमा फैन्स के लिए एक एक्साइटिंग और नजर बनाए रखने वाली खबर आ रही है. 

आमिर के प्रोडक्शन हाउस ने दिया बड़ा हिंट 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जो सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. आमिर खान प्रोडक्शन्स ने सलमान खान का 2010 में किया हुआ एक ट्वीट खोदकर निकाला और उसे शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में काफी सोचते हैं.' 

आमिर खान प्रोडक्शन्स का पोस्ट (क्रेडिट: एक्स)

दरअसल, 2010 में आमिर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पीपली लाइव' देखने के बाद सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैंने आमिर को मुझे छूने ही नहीं दिया. अगर मुझे गोल्ड में बदल देता तो?' सलमान का ये ट्वीट, उस दौर में आमिर की धुआंधार कामयाबी को लेकर था. आमिर की तीन फिल्में 'तारे जमीन पर', 'गजनी' और 3 इडियट्स' बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर हुई थीं और 'पीपली लाइव' की पहली स्क्रीनिंग देखते ही लोगों ने कहना शुरू कह दिया था कि ये फिल्म बड़ा कमाल करने वाली है.  

Advertisement

सलमान ने 'पीपली लाइव' देखने के बाद ही लाइन से इस फिल्म के बारे में ट्वीट किए थे, जिसमें से एक को अब आमिर खान प्रोडक्शन ने शेयर किया है. 2010 के इस ट्वीट में सलमान का इशारा ये था कि आमिर की सक्सेस इतनी तगड़ी चल रही है कि वो जिस चीज को छू रहे हैं, वो सोना बन जा रही है. 

फैन्स ने बांधी उम्मीद
इतने साल बाद आमिर खान के इस प्रोडक्शन हाउस का सलमान का पुराना ट्वीट निकालना और उसे शेयर करना काफी सरप्राइजिंग है. और इसीलिए अब फैन्स कयास लगा रहे हैं कि कहीं आमिर और सलमान एकसाथ कोई प्रोजेक्ट तो नहीं करने जा रहे? 

आमिर खान प्रोडक्शन्स के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'किसी  नई फिल्म के लिए टीज किया जा रहा है क्या?' तो दूसरे ने लिखा, 'यहां कुछ तो पक रहा है!' वहीं बहुत सारे यूजर्स को ये यकीन है कि ये जरूर सलमान और आमिर के बड़े पर्दे पर साथ आने का बिल्ड-अप है. ऐसा होता है या नहीं, ये तो कुछ दिन में पता चल ही जाएगा. 

सलमान की बात करें तो वो अब साउथ डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे. जबकि आमिर इस साल के अंत में फिल्म 'सितारे जमीन पर' में एक ब्रेक के बाद कमबैक करने वाले हैं.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement