सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद से ही मुंबई क्राइम ब्रांच एक्शन में आ गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी दिल्ली की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने एक्टर के खिलाफ साजिश रची थी. हालांकि, वह फेल हो गया था. हाल ही में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को अज्ञात शख्स ने लेटर भेजा था. यह लेटर रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में मिला था. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं.
लॉरेंस से पूछताछ करेगी टीम
अब खबर आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच, दिल्ली पहुंच चुकी है. वह पूरी तैयारी के साथ दिल्ली पहुंची है. लॉरेंस बिश्नोई से टीम कई सवाल करने वाली है. इससे पहले मंगलवार को सलमान खान से पुलिस वालों ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान कुछ सवाल किए थे, जिसमें सलमान खान ने जवाब में कहा था कि मैं गोल्डी बराड़ को नहीं जानता. मैं लॉरेंस बिश्नोई को जानता हूं, वह भी पिछले कुछ सालों से चलते आ रहे केस की बदौलत. जितना सभी जानते हैं, उतना ही मैं उसके बारे में जानता हूं.
सलमान खान ने आगे कहा था कि धमकी वाले लेटर को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है. आजकल तो मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. मैं लॉरेंस बिश्नोई के बारे में साल 2018 से जानता हूं, जब उसने धमकी दी थी. मैं नहीं जानता कि आखिर गोल्डी बराड़ कौन है.
4 लाख की राइफल खरीदी, फिर कैसे फेल हुई सलमान खान पर हमले की साजिश? लॉरेंस ने खुद किया खुलासा
सलीम खान को जो धमकी भरा लेटर पकड़ाया गया उसमें लिखा था कि सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.' मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने आईपीसी की सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल है. लगातार इसपर अपडेट आ रहा है. पुलिस भी अब इस मामले में अलर्ट मोड में है और पूरे मामले की संजीदगी से जांच कर रही है.