
सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बीते दिन बुधवार को सलमान खान के घर पर एक और घटना हुई, जहां एक महिला उनकी बिल्डिंग में घुस गई. अनजान महिला सलमान खान के फ्लैट के पास तक पहुंच गई. उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गैरकानूनी घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया है. महिला की पहचान 36 साल की ईशा छाबड़िया के तौर पर हुई है.
एक दिन की रिमांड पर ईशा
ईशा छाबड़िया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की रिमांड पर रखने की बात कही गई है. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर ईशा, सलमान के घर की बिल्डिंग में क्यों गई थीं. उनका इरादा क्या था. हालांकि, ईशा ने कोर्ट में कहा कि उन्हें सलमान खान ने बुलाया था. 6 महीने पहले वो सलमान से एक पार्टी में मिली थीं.
सलमान के घर में घुसपैठ
सलमान खान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. सलमान खान की सुरक्षा में हुई सेंध को लेकर ये दूसरी घटना है. जब उनकी बिल्डिंग में फिर से घुसपैठ की घटना हुई है. उनकी सुरक्षा में पुलिस जवान तक तैनात हैं, ऐसे में एक अज्ञात महिला का सलमान के घर तक पहुंच जाना चिंताजनक है. फिलहाल पुलिस ऐसा करने के पीछे उसकी क्या मंशा थी, इसका पता लगा रही है.
सलमान के घर तक पहुंचने वाली महिला ईशा छाबड़ा की तस्वीर भी सामने आई है. वो लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैप्चर हुई है.
गृह राज्य मंत्री ने दिलाया भरोसा
सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई धमकियां मिली हैं. उनके घर पर फायरिंग की घटना तक हुई है. ये देखते हुए महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने सलमान खान के घर में हुई घुसपैठ की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि "सलमान खान को अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, इसकी वजह से ही उन्हें सुरक्षा दी गई है. एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. सलमान की जान को कोई खतरा नहीं है."
पहले भी हो चुकी है घुसपैठ की घटना
इससे पहले भी एक व्यक्ति ने गैरकानूनी तरीके से बॉलीवुड एक्टर के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसपैठ की थी. इससे सलमान के फैंस को भी चिंता होने लगी थी. सूत्रों की माने तो, ये घटना 20 मई को शाम 7:15 बजे हुई. इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सलमान की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बांद्रा पुलिस को अपने बयान में बताया कि 20 मई की सुबह करीब 09:45 बजे एक अनजान व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास घूमता हुआ देखा गया. तब अधिकारी ने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा. इस पर वो व्यक्ति गुस्से में आ गया और अपना मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया.
सलमान से मिलना चाहता था शख्स
इसके बाद शाम करीब 7:15 बजे वही व्यक्ति दोबारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेन गेट पर आया और एक निवासी की कार के जरिए अंदर प्रवेश कर गया. उस समय मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबलों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया. जब उस व्यक्ति को सलमान खान के घर में घुसते हुए पकड़ा गया, तो उसने कहा कि 'मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था.'