scorecardresearch
 

सलमान खान की बालकनी पर क्यों लगा बुलेट प्रूफ ग्लास? एक्टर ने बताई वजह

सलमान हर साल की तरह ईद के मौके पर अपने परिवार के साथ बालकनी में आए और फैंस को इशारे से सलाम किया. फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार सामने बुलेटप्रूफ शीशा लगा था. ये देख हर कोई शॉक हो गया.

Advertisement
X
सलमान ने बुलेट प्रुफ ग्लास के पीछे से क्यों किया था सलाम? (Photo: Yogen Shah)
सलमान ने बुलेट प्रुफ ग्लास के पीछे से क्यों किया था सलाम? (Photo: Yogen Shah)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसी वजह से उनकी सिक्योरिटी की पूरी तरह से टाइट की गई है. वो ना सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड्स से घिरे रहते हैं बल्कि उनके घर की बालकनी में भी बुलेट प्रुफ ग्लास लगाए गए हैं. अब सलमान ने ऐसा करने के पीछे की असली वजह बताई है.

क्यों बुलेट प्रुफ ग्लास के पीछे थे सलमान?

सलमान हर साल की तरह ईद के मौके पर अपने परिवार के साथ बालकनी में आए और फैंस को इशारे से सलाम किया. फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार सामने बुलेटप्रूफ शीशा लगा था. ये देख हर कोई शॉक हो गया. जब पूछा गया कि ये कदम क्यों उठाया गया, तो TOI से बातचीत में सलमान ने कहा कि ''ये कोई डर के कारण नहीं है. पहले कई बार कुछ फैंस यहां बालकनी पर चढ़कर भी सो जाते थे, इसलिए उस जगह को ढकना पड़ा."

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि फैंस हर साल सलमान के घर के बाहर हजारों की तादाद में इकट्ठा होते हैं. हर कोई उनकी एक झलक को तरसता है. ऐसे में जब सलमान बालकनी में आकर उन्हें ईद की बधाई देते हैं, तो हर किसी का दिन बन जाता है. लेकिन इस साल की ईदी सलमान की तरफ से अलग तरीके से मिली. मुंबई में उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर गोलीबारी की घटना हुई. इसके बाद उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहां बुलेट प्रुफ ग्लास लगा दिया गया. इस वजह से सलमान ने इसके पीछे से सभी फैंस को ग्रीट किया और उन्हें ईदी दी. 

Advertisement

किस फिल्म की शूटिंग में बिजी सलमान?

फिलहाल, सलमान अपनी नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष, जिसमें कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू शहीद हुए थे, पर बेस्ड है. सलमान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा कि इस उम्र में एक्शन सीन्स की ट्रेनिंग बहुत मुश्किल होती जा रही है. उन्होंने बताया कि "हर साल फिजिकली इतना मुश्किल हो जाता है." 

सलमान इस रोल के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. वो न सिर्फ यूनिफॉर्म का वजन उठा रहे हैं, बल्कि असली चुनौती है लेह की ऊंचाई पर शूटिंग करना, मुश्किल जगहों पर काम करना, और एक राष्ट्र नायक के चरित्र को जस्टिस दिलाना. फिल्म की पूरी टीम जोर-शोर से इस पर काम कर रही है और फिल्म को 2026 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement