बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान स्टारर फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा संग स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के ट्रेलर के बाद सॉन्ग रिलीज किए जा रहे हैं. शुक्रवार को इस फिल्म का चौथा सॉन्ग रिलीज किया गया. अपने चौथे सॉन्ग के साथ इस एल्बम को आइटम ट्रैक मिल गया है.
चिंगारी आइटम सॉन्ग में एक्टर व मॉडल वालूश्चा डिसूजा नजर आ रही हैं. वालूश्चा इससे पहले शाहरुख खान स्टारर फिल्म फैन में नजर आ चुकी हैं. गाने में वालूश्चा का लुक बेहद ही ग्लैमर व सेंशुअल नजर आ रहा है. इस गाने के साथ ही स्क्रीन पर चिंगारी नहीं बल्कि आग लगातीं नजर आती हैं.
Arya 2 first look: Sushmita Sen ने शेयर की पोस्ट लिखा- 'शेरनी इज बैक'
वालूश्चा नजर आ रही हैं ट्रेडिशनल मराठी लुक में
गाने में वालूश्चा ने ट्रेडिशनल लावणी डांस किया है वे नव्वारी साड़ी संग, नथ और जुड़े की लुक में मराठी मुलगी नजर आ रही हैं. वालुश्चा का लावणी डांस देखने के बाद आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे. इस गाने की लिंक को सलामन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. गाना शेयर करते हुए सलमान कैप्शन में लिखते हैं, चिंगारी सॉन्ग आउट. साथ ही इस गाने व फिल्म से जुड़े सभी क्रिएटिव व आर्टिस्ट को टैग करते हैं.
जब कैंसर पेशेंट की भलाई के लिए इन स्टार्स ने अपने लुक से किया समझौता
हर मिजाज व मूड से भरा है साउंड ट्रैक
फिल्म अंतिम के एल्बम में आपको गानों के सारे फ्लेवर मिलेंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद पहला गाना गणपति को डेडिकेट करते हुए विघ्नहर्ता रिलीज किया गया. इसके बाद भाई का बर्थडे पेपी सॉन्ग रिलीज हुआ. तीसरा रोमांटिक ट्रैक होने लगा था और अब चौथा आइटम सॉन्ग चिंगारी है.