scorecardresearch
 

जब सलमान खान को हुआ था मौत का एहसास, सुनाया दिल दहला देने वाला किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें एक बार फ्लाइट में ज्यादा टर्ब्यूलेंस के कारण मौत का अहसास हुआ था. वो तब अपने छोटे भाई सोहेल खान के साथ इंडिया वापस आ रहे थे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों में अपने दमदार और राउडी किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उनका किरदार मौत से नहीं डरता, वो विलेन के लिए बहुत बड़ा खतरा होते हैं. लेकिन असल जिंदगी में वो एक आम इंसान हैं. और हर इंसान को मौत से डर लगता है. सलमान खान को भी एक बार मौत से डर लगा था. जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया.

जब सलमान खान को अपनी आंखों के सामने दिखी मौत

अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने बताया कि उन्हें एक बार फ्लाइट में ज्यादा टर्ब्यूलेंस के कारण मौत का एहसास हुआ. वो अपने छोटे भाई एक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल खान और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा से साथ इंडिया वापस आ रहे थे. तभी उनकी फ्लाइट ने अचानक टर्ब्यूलेंस के कारण 45 मिनट तक भारी झटके महसूस किए.

सुपरस्टार ने बताया, 'हम सभी लोग एक बार आईफा श्रीलंका से वापस इंडिया आ रहे थे. सब फ्लाइट के अंदर आपस में हंसी मजाक कर रहे थे कि तभी अचानक टर्ब्यूलेंस आने लगा. पहले तो सबकुछ ठीक था लेकिन धीरे-धीरे वो बहुत तेजी से बढ़ता गया और पूरी फ्लाइट में सभी लोग शांत हो गए. सोहेल और मैं साथ में एक ही फ्लाइट में थे और जब मैंने उसे देखा तो वो आराम से सो रहा था. जो टर्ब्यूलेंस था वो तकरीबन 45 मिनट तक जारी रहा.'

Advertisement

फ्लाइट में सभी लोग घबराए हुए थे मगर सोहेल खान सोते रहे

सलमान ने आगे बताया कि फ्लाइट का माहौल काफी टेंशन से भरा हो गया था. सभी लोग प्रार्थना कर रहे थे, खुद पायलट भी परेशान और घबराया हुआ था. उन्होंने कहा, 'मैंने एयर होस्टेस को देखा, वो प्रार्थना कर रही थी. तभी मुझे लगा कि अरे बाप रे. खुद पायलट भी घबराए हुए थे, आमतौर पर वो लोग काफी शांत होते हैं. फिर ऑक्सीजन मास्क हमारे पास गिराए गए. मैंने फिर सोचा कि ये सब तो मैंने फिल्मों में देखा है.'

'45 मिनट के बाद, चीजें शांत हुईं और सभी लोग वापस हंसने-खेलने लगे. सोनाक्षी और उनकी मां भी साथ थीं. लेकिन फिर इसके बाद टर्ब्यूलेंस आने लगा. इस बार और 10 मिनट के लिए आया और सब लोग वापस शांत हो गए. उस पल से लेकर जबतक हम लैंड नहीं हो गए, किसी ने फ्लाइट में कोई बात नहीं की. लेकिन जिस पल हम लैंड हुए, हर कोई स्टड बन गया. सभी की चाल में फर्क आ गया था. इस पूरे वक्त सोहेल सोते रहे.'

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल 2024 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. लेकिन वो इस दौरान सिंघम अगेन और बेबी जॉन जैसी फिल्मों में कैमियो करते नजर आए थे. उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर 3' थी जिसने उनके स्टारडम और फ्रैंचाइजी वैल्यू के हिसाब से उतना बेहतरीन परफॉर्म नहीं किया था. अब, उन्हें अपनी फिल्म 'सिकंदर' से पूरी उम्मीदें है क्योंकि उनकी फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. 'सिकंदर' को इस साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement