scorecardresearch
 

'वांटेड 2' में काम करने के लिए राजी Salman Khan, प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने किया कन्फर्म

सलमान के करियर में 'वांटेड' एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार जनता 16 साल से कर रही है. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से सलमान के रिश्ते में आए तनाव के बाद, ये कहा जाने लगा कि अब 'वांटेड 2' बनना मुश्किल है. मगर अब कहानी में एक बहुत पॉजिटिव ट्विस्ट आया है.

Advertisement
X
'वांटेड' में सलमान खान
'वांटेड' में सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स के लिए आखिरकार वो खबर आ रही है जिसका इंतजार वो पिछले 16 साल से कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार खबर किसी और सूत्र के जरिए नहीं, बल्कि खुद प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कन्फर्म की है. 

सलमान खान के करियर में साल 2008 एक लैंडमार्क रहा. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'वांटेड' ने बॉक्स ऑफिस पर वो करिश्मा किया था, जिससे सलमान के करियर को एक नई रफ्तार मिली थी. उनके करियर में 'वांटेड' एक बहुत महत्वपूर्ण फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार जनता 16 साल से कर रही है. 

लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर से सलमान के रिश्ते में आए तनाव के बाद, ये कहा जाने लगा कि अब 'वांटेड 2' बनना मुश्किल है. मगर अब खुद बोनी कपूर ने कन्फर्म किया है कि 'वांटेड 2' बनने जा रही है और वो भी सलमान के ही साथ. 

अपनी फिल्मों के सीक्वल पर बोले बोनी कपूर 
बोनी कपूर ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ और फिल्मों पर खुलकर बात की. अपनी यादगार फिल्मों के सीक्वल और रीमेक बनाने को लेकर बोनी ने कहा कि इंडस्ट्री से कुछ लोगों ने उनसे 'हम पांच' का रीमेक बनाने के लिए बात की है. 

Advertisement

अपनी बड़ी फिल्मों के सीक्वल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, ''मिस्टर इंडिया' नहीं बन सकती, क्योंकि इसे वो एक एलिमेंट चाहिए (जो अब मुश्किल है). 'जुदाई' पर टीवी शो बन चुके हैं.' इसके बाद 'वांटेड' पर बात करते हुए बोनी ने बताया, 'वांटेड का सीक्वल मैं बनाऊंगा.' 

'वांटेड 2' के लिए राजी हैं सलमान 
बोनी ने 'वांटेड' के सीक्वल पर बात करते हुए, फिल्म के स्टार सलमान से जुडी बड़ी अपडेट शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैंने सलमान खान से इसके लिए बात की. मैंने कहा- 'ओके, ये फिल्म अब आप नहीं बनाओगे. मैं बनाऊंगा और मैं चाहता हूं कि आप इसे करो.' मेरी इस बात पर सलमान ने कहा, 'ठीक है बोनी सर, मैं ये करूंगा.' बोनी ने बताया कि अब वो इस बात पर आगे सोच रहे हैं. 

बोनी ने इसी इंटरव्यू में, श्रीदेवी से अपनी दूसरी शादी के बाद, पहली पत्नी मोना कपूर से अपने बेटे अर्जुन कपूर के साथ पहले तनावपूर्ण रहे रिश्तों पर भी बात की. बोनी ने निगेटिव इमोशंस पर भी बात की. 

उन्होंने कहा कि वो अर्जुन की फ्रस्ट्रेशन समझते हैं इसलिए उन्होंने अर्जुन को अपना गुस्सा जताने का मौका दिया. बोनी ने कहा, 'मैंने उन्हें पलटकर कुछ नहीं कहा क्योंकि मुझे पता था कि ये गुस्सा कहां से आ रहा है.' श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन अपने पिता के लिए एक मजबूत पिलर की तरह खड़े रहे और अब दोनों के रिश्ते काफी सामान्य हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement