बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया था. सलमान 57 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर कई फैंस अपने फेवरेट सितारे से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान समीर नाम का शख्स भी खास अंदाज में सलमान खान से मिलने आया. समीर जबलपुर से मुंबई साइकिल चलाकर सलमान को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे. ऐसे में सुपरस्टार ने उनसे खास मुलाकात करके उन्हें शुक्रिया कहा.
पांच दिन चलाई साइकिल
मध्य प्रदेश के जबलपुर से महाराष्ट्र के मुंबई की दूरी 1100 किलोमीटर है. इस दूरी को समीर ने पांच दिनों में पूरा किया. कड़कड़ाती ठंड के मौसम को मात देते हुए समीर अपने फेवरेट एक्टर सलमान खान से मिलने पहुंचे थे. सलमान खान के जन्मदिन पर उन्होंने सुपरस्टार से मुलाकात की.
इतना ही नहीं, सलमान ने समीर और उनकी साइकिल के साथ फोटो भी खिंचवाई हैं. समीर की साइकिल पर 'बीइंग ह्यूमन' लिखा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अपनी साइकिल के आगे एक बोर्ड लगाया हुआ है, जिसपर लिखा है- चलों उनको दुआएं देते चलें, जबलपुर से मुंबई, दीवाना मैं चला.' इस बोर्ड पर सलमान खान की साइकिल की सवारी करते हुए फोटोज भी लगी हुई हैं.
सलमान भी करते हैं सवारी
सलमान खान ने कुछ समय पहले अपने ब्रांड बीइंग ह्यूमन के तले ई-साइकिल लॉन्च की, तब से उन्हें कई बार साइकिल की सवारी करते देखा जा चुका है. मुंबई की सड़कों पर सलमान खान अक्सर ही साइकिल चलाते दिखते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन समीर ने मीडिया को बताया सलमान ने उनसे उनका और उनके परिवार हाल-चाल पूछा, साथ ही अपने घर पर उन्हें खाना भी खिलाया.
खबरों के अनुसार, समीर अपने जबलपुर स्थित घर से 22 दिसंबर को निकले थे. 29 दिसंबर को वो सलमान खान से मिले. सलमान ने 29 दिसंबर 2022 को अपना जन्मदिन मनाया था. वैसे सुपरस्टार मध्य प्रदेश के साथ गहरा कनेक्शन शेयर करते हैं, क्योंकि उनका जन्म इंदौर में हुआ था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान खान को राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में देखा गया था. इसके बाद उन्हें फिल्म अंतिम, चिरंजीवी की तेलुगू गॉडफादर और रितेश देशमुख की मराठी फिल्म वेड में नजर आए थे. 2023 में सलमान खान को टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान नाम की फिल्मों में देखा जाएगा.