scorecardresearch
 

बहन अर्पिता के घर गणपति सेलिब्रेशन में Salman Khan का डैशिंग लुक, शेयर किया आरती का वीडियो

बुधवार को अर्पिता के घर गणपति सेलिब्रेशन था. इस साल सलमान ने भी गणेश पूजा में हाजिरी लगाई. सलमान ने गणपति आरती का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया. सलमान का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस भाईजान को गणपति महोत्सव की बधाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान की बहन अर्पिता के घर गणपति बप्पा विराजे हैं. बुधवार को अर्पिता के घर गणपति सेलिब्रेशन था. यहां फिल्मी सितारे बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. न्यूली मैरिड कपल विक्की कौशल और कटरीना भी नजर आए. सलमान खान ने पिछले साल गणपति सेलिब्रेशन मिस किया था. मगर इस साल उन्होंने गणेश पूजा में हाजिरी लगाई.

छाया सलमान खान का स्वैग

सलमान खान व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में हैंडसम हंक लगे. उनके किलर लुक ने लड़कियों को फिर से उनका दीवाना बना दिया है. सलमान ने पैपराजी को पोज भी दिए. सलमान खान ने इंस्टा पर गणपति आरती का वीडियो शेयर किया है. जिसमें सभी हाथ जोड़कर आरती करते नजर आए. इस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- गणपति बप्पा मोरया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


सलमान खान ने की आरती

वीडियो में सलमान खान गणेश आरती करते नजर आ रहे हैं. उनके बाद अर्पिता खान, आयुष शर्मा, रितेश देशमुख भी गणपति बप्पा की आरती करते नजर आए. सलमान खान की मां भी वीडियो में नजर आईं. सलमान खान का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस अपने भाईजान को गणपति महोत्सव की बधाई दे रहे हैं. पिछली बार जब गणेश चतुर्थी पर सलमान खान की झलक नहीं दिखी तो फैंस निराश थे. मगर इस बार भाईजान को देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement
कटरीना कैफ-विक्की कौशल

आरती में विक्की कौशल, कटरीना कैफ पर सबकी नजरें टिकी थीं. दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट  में स्टनिंग लगे. महेश मांझरेकर अपनी बेटी सई के साथ पहुंचे. वरुण शर्मा, इसाबेल, रितेश देशमुख,जेनेलिया डिसूजा भी गणपति सेलिब्रेशन का हिस्सा बने थे.

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 है. इस मूवी में सलमान खान के साथ उनकी जोया यानी कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. टाइगर फ्रेंचाइजी के हर पार्ट में कटरीना कैफ नजर आई हैं. इस बार फिल्म का हिस्सा इमरान हाशमी भी बने हैं. ये पहली बार होगा जब सलमान खान और इमरान हाशमी आमने सामने होंगे. सलमान की फिल्म में इमरान निगेटिव रोल में होंगे. सलमान खान की फिल्म भाईजान भी पाइपलाइन में है.

गणपति बप्पा मोरया.

 

Advertisement
Advertisement