सलमान खान और कटरीना कैफकी फिल्म 'एक था टाइगर' फ्रैंचाइजी के अगली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. टाइगर 3 के लिए सलमान और कटरीना अपनी टीम के साथ रूस रवाना होंगे. इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा अपनी टीम के साथ उड़ान भरने को तैयार हैं.
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया 'यशराज फिल्म्स, सलमान, कटरीना, डायरेक्टर मनीष शर्मा के अलावा पूरी कास्ट एंड क्रू को लेकर जा रही है. टीम टाइगर 18 अगस्त को रवाना होगी. मनीष के अंडर काम कर रही डायरेक्शन टीम इस शेड्यूल के लिए महीनों से काम कर रही है और आदित्य चोपड़ा इस बात को लेकर बहुत क्लियर हैं कि शूटिंग में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए.'
शाहरुख के बेटे आर्यन ने शेयर की फोटो, फैंस बोले- किंग खान की कार्बन कॉपी
इन अंतराष्ट्रीय लोकेशंस में भी होगी शूटिंग
सूत्र ने यह भी बताया कि रूस के अलावा फिल्म की शूटिंग अन्य अंतराष्ट्रीय लोकेशंस पर भी होगी. उन्होंने बताया 'सलमान और कटरीना पहले रूस में शूटिंग करेंगे और फिर तुर्की-ऑस्ट्रिया जैसी जगहों में काम जारी रखेंगे. आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा, पैन्डेमिक के बाद फिल्म के काम में कोई समझौता नहीं चाहते हैं. उन्होंने टाइगर 3 की प्लानिंग एक शानदार थिएट्रिकल एक्सपीरियंस के तौर पर की है. इस फिल्म में ऐसे एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था.'
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने श्रीलंकन गाने को दिया ट्विस्ट, एक्टर ने बताया जीनियस
ये एक्टर निभाएंगे विलेन का रोल
बता दें टाइगर 3, एक था टाइगर का तीसरा पार्ट है. इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी हैं. इमरान फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे. सलमान खान का किरदार RAW एजेंट (Research & Analysis Wing) अविनाश सिंह राठौर का होगा. वहीं कटरीना फिल्म की फीमेल लीड हैं.