सलमान की तरफ से सिने कर्मचारियों को दी गई आर्थिक मदद का पैसा बैंक खातों में आना शुरू हो गया. इसकी जानकारी FWICE के प्रेजिडेंट बी एन तिवारी ने आजतक को दी. सलमान खान ने 25,000 लोगों के खाते में 1500 रुपये देने का ऐलान किया था. बी एन तिवारी ने आजतक से खास बातचीत में और भी कई अहम बातें बताई. ये भी बताया कि वो तीन कौन लोग हैं जिनकी मदद से 50 हजार सिने कर्मचारियों को लगेगी फ्री में वैक्सीन.
सलमान ने अपना वादा किया पूरा, आगे भी करेंगे मदद
बी एन तिवारी कहते हैं कि सलमान खान हमेशा से ही फिल्म जगत से जुड़े कर्मचारियों खास तौर पर जो रोज कमाते खाते हैं उनके लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. वे इस महामारी में कई बार हमारी संस्था के साथ जुड़े और मदद का हाथ बढ़ाया. उनके वादे के मुताबिक, 25000 सिने कर्मचारियों के बैंक खातों में जल्द ही पैसे ट्रांसफर होने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. सलमान की टीम की तरफ से जो बैंक में पेपर वर्क का काम होना था वो सब कर दिया गया है. सलमान इससे पहले भी इस महामारी में सिने कर्मचारियों की मदद कर चुके हैं. आगे भी मदद करने का आश्वासन सलमान की तरफ से दिया गया है.
कार्तिक के सपोर्ट में उतरे फिल्म निर्माता अपूर्व असरानी, सुशांत सिंह राजपूत का किया जिक्र
50,000 लोगों को लगेगी फ्री में वैक्सीन
इस महामारी में हम 50,000 वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन लगा रहे हैं और इस पूरे काम में हमें तीन लोग स्पॉन्सर कर रहे हैं जिनमे यश राज फिल्म्स, प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर एंड डेवलपर मिस्टर आनंद बक्शी शामिल है. ये ड्राइव हम इसी महीने की 10 तारीख से शुरू कर देंगे और हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का रहेगा.
यामी गौतम ने शेयर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें, मुस्कुराहट पर फिदा हुए फैंस
इसके अलावा हमारी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉय द्वारा भेजे गए वर्कर्स के नामों की लिस्ट को स्वीकृति देते हुए नेटफ्लिक्स ने भी साढ़े सात हजार वर्कर्स को पांच पांच हजार रुपये देने की घोषणा कर दी है. इसका लाभ भी जल्द कर्मचारियों को मिल सकेगा.