कोरोना वायरस के चलते जब फिल्म इंडस्ट्रीज में कम शूटिंग हो रही हैं और फिल्में भी कम रिलीज हो रही हैं, ऐसे समय में सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह विभिन्न पोस्ट्स करते रहते हैं और बड़ी संख्या में सभी प्लेटफॉर्म्स पर उनके फॉलोअर्स भी हैं. इंस्टाग्राम पर सलमान खान को 42 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जोकि उनके हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार भी करते रहते हैं.
सलमान कभी अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर मस्ती करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो कभी उनकी वर्कआउट करते हुए तस्वीरें सामने आती हैं. सोशल मीडिया पर सलमान खान चाहे कुछ भी क्यों न पोस्ट करें, फैन्स उन पोस्ट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं और उन्हें लाइक भी करते हैं. कुछ ही समय में ये पोस्ट्स वायरल हो जाती हैं और सुर्खियां बन जाती हैं.
इन एक्ट्रेस को करते हैं सलमान फॉलो
करोड़ों लोगों द्वारा फॉलो किए जाने वाले सलमान खान इंस्टाग्राम पर खुद से सिर्फ 27 लोगों को ही फॉलो करते हैं. इसमें से केवल सात एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फॉलो करते हैं. इन एक्ट्रेसेस में से एक कटरीना कैफ हैं. दोनों एक दूसरे को लंबे समय तक डेट कर चुके हैं. साथ ही टाइगर जिंदा है समेत कई फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं. सलमान खान ने हाल ही में कटरीना कैफ को बर्थडे भी विश किया था.
दुबई में है सलमान की पत्नी, 17 साल की बेटी! कमेंट पर ऐसा था दबंग खान का रिएक्शन
सलमान खान, कटरीना कैफ के अलावा भी छह एक्ट्रेसेस को फॉलो करते हैं. इन एक्ट्रेसेस के नाम- संगीता बिजलानी, डेजी शाह, वलूशा डी सूजा, जैकलीन फर्नांडिस, यूलिया वंतूर और इसाबेल कैफ हैं. इन नामों के अलावा, सलमान अपने परिवार के सदस्यों को भी फॉलो करते हैं, जिनमें भाई अरबाज खान और सोहेल खान, बहन अर्पिता खान शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री शामिल हैं.